BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मडियाहू नगर में तिरंगा यात्रा निकालकर पत्रकारों ने लगाया राष्ट्र भक्ति का अलख,भारत माता की जय

मडियाहू नगर में तिरंगा यात्रा निकालकर पत्रकारों ने लगाया राष्ट्र भक्ति का अलख,भारत माता की जय

जौनपुर। मडियाहू नगर में तिरंगा यात्रा निकालकर पत्रकारों ने राष्ट्र भक्ति का अलख लगाया और देश प्रेम,आपसी भाईचारा,सौहार्द,शांति का संदेश दिया। जौनपुर पत्रकार संघ के आह्वान पर मडियाहू तहसील ईकाई के तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज से तिरंगा यात्रा शुरु हुआ और डाक बंगला से पहले एक उपवन मे यात्रा का रुकान हुआ। इस बीच डीजे पर राष्ट्रीय गीत बज रहा था और पत्रकार और कुछ समाजसेवी तिरंगा को हाथों में लिये फहराते आगे बढ़ रहें थे। इस अवसर पर मुख्य रुप से जेडी सिंह, राधाकृष्ण शर्मा, अनिल सिंह, राजेश पाण्डेय, राहुल सिंह, चंदन केशरी, राहुल यादव, विपिन्न दूबे,उधम सिंह पट्टी, कोमल सिंह अढनपुर, डा• आलोक सिंह,अरुण कुमार मिश्र,कन्हैया लाल पाण्डेय सहित अन्य पत्रकार और समाजसेवी उपस्थित रहे।

About jaizindaram