सतगुरु धाम।जौनपुर। भटवार गांव के दयाशंकर मिश्र का निधन हो गया।खबर सुनते ही गाव के लोग शोकाकुल हो गये।महान व्यक्तित्व के धनी पंडित जी दयालु थे,कल्याणकारी थे।व्यवहार ऐसा था कि एक बार जो उनसे मिलता था।वह उनका मुरीद हो जाता था।उनके निधन पर भटवार बर्राह के अलावा आस पास के गांवो सहित उनको चाहने वाले हजारों भक्तो मे शोक की लहर है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का दरवाजे पर ताता लगा है।भटवार बर्राह के सुरेन्द्र प्रताप सिंह,मिठाई लाल यादव,कुंवर साहब दूबे,ज्ञानी सिंह,दिनेश सिंह,राजेश सिंह,जगरनाथ राजभर,सुनील सिंह मुन्ना,वीरेंद्र सिंह,संजय सिंह,छोटे लाल विन्द, विवेक मिश्र चंदा गुरु, ईशु खान,मुकेश कुमार विन्द,ओम प्रकाश यादव, सहित अन्य लोगो ने पंडित दयाशंकर मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है और आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। पंडित जी का काशी के मणिकर्णिका घाट पर दाह संस्कार किया गया। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / जौनपुर: भटवार ग्रामसभा के महापुरुष पंडित दयाशंकर मिश्र पंचतत्व मे विलीन,दुखी है लोग