जौनपुर। जिले के रामपुर ब्लाक प्रमुख पद को खाली करने की प्रक्रिया आज राजनैतिक गहमागहमी के बीच सख्त प्रशासनिक पहरा के साथ पुलिस की कडी सुरक्षा मे पूरी की गयी। अविश्वास प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत रामपुर तहसील मडियाहू जनपद जौनपुर का परिणाम निम्नवत रहा। क्षेत्र पंचायत सदस्यो द्वारा डाले गये मत 55, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे डाले गये मत 52, अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध डाले गये मत एक और अवैध पाये गये मत दो, इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत रामपुर के विरुद्ध पारित हुआ।अतएव अविश्वास प्रस्ताव का कार्य समाप्त हुआ।जिला और तहसील प्रशासन सख्त रहा,शांति व्यवस्था के लिए जिला पुलिस और मडियाहू सीओ सर्किल के अमूमन थाने डटे रहे,मौके पर नेवढिया पुलिस की कुछ विशेष सक्रियता दिखी। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / रामपुर ब्लाक प्रमुख पद खाली,जौनपुर जिला प्रशासन सख्त, अविश्वास प्रस्ताव पारित, नेवढिया पुलिस रही विशेष सक्रिय