BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामनगर विधमौवा हत्याकांड के अभियुक्त आकाश यादव उर्फ राजू के घर की नेवढिया पुलिस ने की कुर्की

रामनगर विधमौवा हत्याकांड के अभियुक्त आकाश यादव उर्फ राजू के घर की नेवढिया पुलिस ने की कुर्की

जौनपुर। नेवढिया पुलिस ने  न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे मु.अ.सं.38/22 धारा 307/302/504/120 बी से संबंधित अभियुक्त आकाश यादव उर्फ राजू पुत्र सूर्यबली यादव  निवासी रामनगर विधमौवा थाना नेवढिया जौनपुर के घर अन्तर्गत 83 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी। मामले मे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए नेवढिया पुलिस द्वारा सतत प्रयास किया गया। बाबजूद गिरफ्तारी न हो सकी। जिसके विरुद्ध  न्यायालय सी.जे.एम जौनपुर द्वारा पूर्व मे दिनांक 16.8.2022 तक न्यायालय मे हाजिर होने के लिए अन्तर्गत धारा 82 सीआरपीसी का आदेश निर्गत किया गया था।किन्तु अभियुक्त नियत समय पर हाजिर अदालत न हो सका।  जिस पर न्यायालय द्वारा 24.8.2022 को अभियुक्त आकाश यादव के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 83 सीआरपीसी का आदेश जारी किया गया था। जिसके अनुपालन मे नेवढिया थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह मय हमराह फोर्स के अभियुक्त के घर पहुंचकर समक्ष अभियुक्त के पिता सूर्यबली यादव व पाच अन्य गवाहन के समक्ष न्यायालय के आदेश अन्तर्गत धारा 83 सीआरपीसी की कार्यवाही किया गया।

About jaizindaram