BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / बच्चो मे तेजी से फैल रहा है कैंसर रोग,लक्षण के प्रति रहे जागरुक,डा. क्षितिज शर्मा

बच्चो मे तेजी से फैल रहा है कैंसर रोग,लक्षण के प्रति रहे जागरुक,डा. क्षितिज शर्मा

  जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा चाइल्डहुड कैंसर व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कुमुद नर्सिंग होम ताड़तला पर लगाया गया, जिसमें लगभग 152 बच्चों की जांच कर परामर्श दिया गया, इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इस समय बच्चों में कैंसर बहुत तेज़ी से फैल रहा है।  अगर समय पर इसके लक्षणों का पता चल जाए तो इलाज आसानी से हो सकता है,कुमुद नर्सिंग होम पर प्रत्येक बृहस्पतिवार को समय प्रातः09 बजे से 01 बजे तक बच्चों की निशुल्क जांच की जाती है,
  वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ  एवं पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डा. क्षितिज शर्मा ने बच्चों की जांच करते हुए बताया कि बच्चों और बड़ों में होने वाले कैंसर में अंतर होता है। बच्चोें और बड़ों के कैंसर भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं और इलाज़ में भी अंतर होता है। बच्चों में ल्यूकीमिया यानी ब्लड कैंसर, ब्रेन एवं स्पाइनल कॉर्ड ट्यूमर, न्यूरोब्लास्टोमा (किडनी के ऊपर एक ग्रथि) विल्म्स ट्यूमर, लिंफोमा और रेटिनोब्लास्टोमा (आंख का कैंसर) के मामले पाए जाते हैं। बच्चों में कैंसर बहुत तेजी से फैलता है, लेकिन अगर सही समय पर पता चल जाए और सही इलाज मिले तो कीमोथेरेपी से नतीजे अच्छे मिलते हैं और इलाज दर भी अच्छी होती है। आगे डा.
 क्षितिज ने बताया बच्चों में कैंसर के लक्षण शुरुआती चरण में ही दिखने लगते हैं। इनमें लंबे समय तक बिना कारण बुखार होना, अकारण ही पीलापन और कमजोरी होना, आसानी से कहीं भी खरोंच लगना और खून आना, शरीर पर कहीं गांठ, सूजन या दर्द होना, सिरदर्द के साथ अक्सर उल्टी होना, आंखों की रोशनी घटना,वजन में अचानक कमी आना, शरीर पर लाल धब्बे जैसे लक्षणों पर नजर रखना जरूरी है। अगर आपके बच्चों में ऐसा कोई लक्षण नजर आए तो डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए। यह सभी लक्षण अलग-अलग प्रकार के कैंसरों के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। इसके लिए ज़रुरी है कि जागरूक रहे।           
  इस अवसर पर मण्डल क्षयरोग उन्मूलन चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव राजीव श्रीवास्तव, रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, मनोज चतुर्वेदी, जीतेन्द्र कुमार, दिनेश यादव, ज़ीहशम मुफ्ती, महेंद्र नाथ सेठ, आदि उपस्थित रहे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino