जौनपुर। भारतीय राजनीति मे मोदी और योगी का प्रभुत्व आगे भी कायम रहेगा,हालांकि विपक्ष की राजनीति करने वाले लोग आप द्वय की राजनीति को कमजोर करने की हर संभव कोशिश कर रहे है,वर्तमान माहौल जो चल रहा है उसमे देखा जाय तो 2024 के लोकसभा चुनाव मे मोदी फिर बाजी मार सकते है। महंगाई चरम पर है,बेरोजगारी ऐसी है कि युवा नौकरी के लिए दर दर भटक रहा है, गरीबी उन्मूलन के बजाय काफी बढ़ गयी है,गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार तत्पर है,मध्यम वर्गीय परिवार की हालत बदतर होता जा रहा है,गरीब अपने दर्द को किससे बया करे।उत्तर प्रदेश की राजनीति मे आज भी जात पात की राजनीति का बोलबाला है,जनता का चुना जनप्रतिनिधि जिस जाति का है सबसे पहले उससे जितना बन पड रहा है पहले अपनी बिरादरी के लिए काम कर रहा है।जबकि एक बिरादरी से न सरकार बन सकती है न ही कोई सासंद,विधायक बन सकता है।भाजपा का नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास से जहा लोग जुड़ाव बना रहे है वही जनता से चुने जनप्रतिनिधिओ की जातिवादी मानसिकता की वजह से कुछ लोगो का मन आग पीछ कर रहा है। कुछ जनप्रतिनिधि बहुत अच्छे है जो जात पात धर्म मजहब से उपर उठकर सोचते है और सबके कल्याण के वास्ते काम कर रहे है, मोदी और योगी का दलगत विरोधाभास हो सकता है,सामाजिक तौर पर लोग महगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी की बात करते है जब वोट देने की बात आती है तो लोग सिर्फ मोदी और योगी की बात करते है। न जाने कितने लोग मोदी और योगी लहर मे सासंद विधायक बन गये। यह भी लोग चर्चा मे कहते है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से है लोग परेशान, बाबजूद मोदी और योगी के प्रति लोगो मे है अपार चाहत