जौनपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा मछलीशहर का जिला प्रशिक्षण वर्ग मड़ियाहू स्थित उषा उपवन मैरेज हाल मे संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता सांसद मछलीशहर भोला नाथ सरोज रहे। सत्र की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजयुमो अखिल प्रताप सोमवंशी ने किया। उक्त सत्र मे केंद्र व प्रदेश सरकार की की योजनाओं को सांसद ने बताते हुए कहाँ कि देश व प्रदेश की सरकार हर तबके के लिए कार्य कर रही है। द्वितीय सत्र मे प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने हमारा विचार परिवार पर अपना वक्तव्य दिए, उन्होंने कहाँ कि भाजपा कार्यकर्ता हमेशा सीखने का कार्य करता है, द्वितीय सत्र की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रजनीश चौबे ने किया। उन्होंन कहाँ कि हमारे यहाँ प्रशिक्षण होता है। तृतीय सत्र मे जिला मंत्री भाजपा श्याम दत्त दुबे ने भाजपा के इतिहास पर चर्चा किया और जन संघ से अभी तक के कार्यकाल पर प्रकाश डाला, उक्त सत्र की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अरुण राय गोलू ने किया। समापन सत्र के मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल रहे। उन्होंने वैचारिक अनुष्ठान व कार्यपद्धति पर प्रकाश डाला। कहाँ कि कार्यकर्ता मे सम्पर्क, संवाद, शालीनता के साथ कार्यकर्ता है तो निश्चित ही उसका विकास होता है, एक अच्छा कार्यकर्त्ता वही होता है जो सर्वस्पर्शी सर्वग्राही सर्वव्यापी होता है, इस मंत्र के साथ जो कार्यकर्त्ता कार्य करता है वह निश्चित ही आगे बढ़ता है, प्रशिक्षण वर्ग के समापन पर जिला अध्यक्ष भाजयुमो अखिल प्रताप सिंह ने कहाँ कि कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है,उनकी ही बदौलत हमेशा मछलीशहर जनपद मे अग्रणी रहता है। सबकी उपस्थिति ही मेरे लिए ऊर्जा का कार्य करती है। मै निश्चित ही यह कह सकता हू जिला प्रशिक्षण के बाद कार्यकर्त्ता यहाँ से जायेगा तो सीखेगा। उक्त अवसर पर सभी जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसीमिति, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामंत्री उपस्थिति रहे। इस अवसर पर पंकज पाठक ,प्रिन्स सिंह अंकित,रजनीश चौबे, सतीश सिंह,अरुण राय गोलू, अंकित मिश्रा,गोलू मिश्रा,स्कंद पटेल, अनुज जायसवाल,सूरज मिश्रा,जुली सिंह,मनीष सिंह, अतुल सिंह, देवेश मिश्रा,शेरबहादुर,संजय राजभर, धीरज दुबे ,रमेश विश्वकर्मा आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / भाजपा युवा मोर्चा मछलीशहर का जिला प्रशिक्षण वर्ग संपन्न, सासंद ने कहा हर तबके के लिए कार्य कर रही है देश और प्रदेश की सरकार