जेडी सिंह
जौनपुर। उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दु ने कहा कि ईमानदारी से व्यवसाय करिये। बिक्री के सामानो की क्वालिटी की गुणवत्ता उच्च कोटि का होनी चाहिए, घटिया सामानो की बिक्री से बचिये। मिलावटी सामान बेचने से परहेज करिये। सही दाम और सही काम है इसके बावजूद कोई व्यापारी हितो को ठेस पहुंचता है तो संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। कहा कि साप्ताहिक बंदी को दुकान बंद रखिये और घर परिवार के बीच रहकर बच्चो के शिक्षा और संस्कारों पर ध्यान देकर उनके जीवन को सुगम बनाइये। जिससे अच्छे समाज और राष्ट्र का निर्माण हो सके। कहा कि व्यापारी हितो के रक्षा के लिए सभी व्यापारियो को एकजुट रहने की जरुरत है। कहा कि ग्राहको के साथ अच्छा व्यवहार करिये।वाणी की मृदलता होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाय पैसा हाय पैसा जैसी गंभीर बीमारी से बचना होगा। स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रंखे। उद्योग व्यापार मंडल मड़ियहू के शपथ समारोह को संबोधित करते हुए यह बात इन्दु सिंह ने कही। उन्होंन कहा कि नगर, शहर,गांवो के बाजारो के व्यापारी एक दूसरे के सहयोगी बने और व्यापार को मजबूती प्रदान करे और ग्राहको से उचित दाम ले, ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर मे न पड़े। कहा कि अब डिजिटल युग का व्यापार हो गया है। बड़ी, बड़ी कंपनी अपना व्यवसाय घर, घर करने का जाल बिछा चुकी है। व्यापार मे भी बहुत बड़ी चुनौती का सामना व्यापारियो को करना पड सकता है। कहा कि मजबूती और दृढता के साथ मृदुल व्यवहार और ईमानदारी के साथ जनसेवा के भाव को लेकर व्यापारियो को व्यापार को आगे बढाना होगा।
चिल्ड्रन गाइड हायर सेकेंडरी विद्यालय परिसर कुछ घण्टो के लिए इन्दुमय हो गया था। विचारो का प्रवाह था। गंगा जमुनी तहजीब का शीतल बयार मन्द, मन्द मुस्कान मे एक दूसरे को निहार, निहार पुलकित हो रहा था। हर मिजाज रुहानियत के मिजाज मे राष्ट्र भक्ति मे लवलीन सा हो गया था। माहौल दिया कार्यक्रम के संचालक द्वय डा• वकार अहमद और मकसूद हसन ने फिजा बनाया और माहौल को राष्ट्र भक्ति और गंगा जमुनी तहजीब के अदब को मुख से राग रागनीओ के उतार चढाव मे ऐसा पेश किये की दिल बाग,बाग तो हो ही गया। आगे व्यापारी नेताओ ने शपथ लिया। सुरेंद्र सिंह राजू तहसील अध्यक्ष मडियाहूँ व नगर अध्यक्ष राशिद अली हाशमी,मदनलाल सेठ, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमला प्रसाद साहू, रहमत खान हीरो बाईक एजेंसी के मालिक नूर अहमद अब्बू,मेराज टीवीएस, रहमत खान समाजसेवी, विराज कुमार शर्मा, अत्ताउल्लाह खान , रमा शंकर जायसवाल, कैलाश जायसवाल , चिल्ड्न गाईड स्कूल के प्रबंधक स्वर्ण सिंह, सुनील कुमार जायसवाल, सिराजुद्दीन अंसारी ,शमीम अहमद एडवोकेट ,शहजाद आलम आजमी, कफील अहमद शाह ,अयाज अंसारी,मेराज अंसारी सहित अनेक व्यापारियों ने मुख्य अतिथि सहित वशिष्ठ अतिथि जिला महामंत्री आरिफ हबीब, संजय कुमार सिंह ,अब्दुल हक अंसारी, अनुराग वर्मा, अजीत गुप्ता, जाफर मसूद, नीरज कुमार ,विनय जायसवाल, विकास कुमार उर्फ विक्की, का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इसी क्रम में वकार अहमद व मकसूद हसन ने देशभक्ति व स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो
को भावविभोर कर दिया। इसके बाद तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ राजू सहित।
सुरेंद्र कुमार जायसवाल सतपाल सिंह, मेराज अहमद, हाजी नसीम अहमद, हिमांशु विश्वकर्मा, जन्नू राइम, नूर अहमद , ,प्रेमचंद विश्वकर्मा, रमेश चंद, दीपक, मंगलम यादव, विवेक कुमार जायसवाल, मुख्य अतिथि इंदु भान सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राधाकृष्ण शर्मा एडवोकेट ने किया तथा संचालन डॉ• वकार व मकसूद हसन ने किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक नगर अध्यक्ष राशिद हाशमी ने आये हुए आगन्तुको के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।