मड़ियाहू। जौनपुर। जरूरतमंद लोगों को भीषण ठंड में गरम कपड़े और कंबल उपलब्ध कराने का कार्य अत्यंत सराहनीय है। इस तरह का कार्य समाज के सभी लोगों को सोचना और करना चाहिए, उक्त बातें सुशील कुमार उपाध्याय पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जौनपुर ने भाजपा नेता पं.राजकृष्णा शर्मा के दादा स्व. पं.अमरनाथ शर्मा के पुण्यतिथि पर उनके आवास गौरा बेलवा में आयोजित कंबल बितरण कार्यक्रम में कही। विशिष्ट अतिथि कार्यालय प्रभारी राज्यमंत्री ब्रह्मेश शुक्ला ने कहा कि इस तरह के कार्यों की महत्ता तब बढ़ जाती है जब कोई व्यक्ति सीमित संसाधन मे इस तरह का कार्य करता है। कार्यक्रम को जिला महामंत्री मनोज दूबे, डाक्टर अजय सिंह, डीएन पांडेय, ब्रह्मदेव उपाध्याय, संतोष त्रिपाठी, बृज नारायण दूबे आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर संजीव गुप्ता, मनोज तिवारी, लाल यादव, प्रवीण पाण्डेय, अजीत सिंह, विनोद यादव, रघुनंदन चौहान,जिलेदार चौहान, सतीश सिंह, महेंद्र कृष्ण शर्मा,बाल कृष्ण शर्मा,चिंतामणि यादव, रवींद्र चौहान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर 150 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया।अंत में पं• राधाकृष्ण शर्मा तहसील अध्यक्ष पत्रकार संघ मड़ियाहूं ने अपने पिता जी की पुण्यतिथि मे उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। मड़ियाहू से गुलाब यादव की रिपोर्ट