जौनपुर। नगर पंचायत मड़ियाहू का गंज पाल वस्ती वार्ड नंबर 6 विकास से अछूता है। विकास की किरण आयी और सीमित रह गयी,फैलाव न हो सका।स्थानीय भाजपा नेता अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि सरकार की जो मंशा रही उसके अनुरूप विकास कार्य न हो सका। कहा कि सोनकर और पाल वस्ती मे जल निकासी की व्यवस्था न होने से रहिवासियो को परेशानी हो रही है। कहा कि गौशाला से कजरहिया पुल तक नाले की सफाई हुई ही नही। स्वच्छता के मामले मे कहा कि आधे वार्ड मे साफ-सफाई होती है और दवा का छिड़काव होता है। जबकि आधा वार्ड मे सफाई नही होती है। बातचीत मे आगे उन्होंन कहा कि चाहे जब भी स्थानीय निकाय चुनाव होगा वार्ड मे कमल खिलेगा और नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भी भाजपा का कब्जा होगा। नगर की जनता इस बार भाजपा के पक्ष मे मन बना लिया है। दरअसल अरविंद चौरसिया सभासद पद के भावी उम्मीदवार है।भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन भी किये है। बातचीत मे उन्होंन कहा कि वार्ड के विकास को तत्परता से आगे बढ़ाना है। वार्ड मे सीसीटीवी कैमरा लगवाने की प्राथमिकता रहेगी। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / सरकार के मंसूबो पर फिरा पानी,विकास से अछूता है नगर पंचायत मड़ियाहू का गंज पाल बस्ती,अरविंद चौरसिया