BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / शिक्षा से विभिन्न प्रकार के ज्ञान और कौशल की होती है प्राप्ति,सनराइज इण्टर नेशनल स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थीओ को सतगुरु दर्पण के संपादक के हाथों मिला पदक

शिक्षा से विभिन्न प्रकार के ज्ञान और कौशल की होती है प्राप्ति,सनराइज इण्टर नेशनल स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थीओ को सतगुरु दर्पण के संपादक के हाथों मिला पदक

जौनपुर। सनराइज इण्टर नेशनल स्कूल राजापुर नंबर दो मड़ियाहू के प्रतिभावान विद्यार्थीओ को शिक्षा और खेल मे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड, रजत और कास्य पदक देकर विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार दूबे,सतगुरु दर्पण के संपादक जेडी सिंह ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चे राष्ट्र के धरोहर है। जिनका शैक्षिक विकास होना बहुत जरुरी है। शिक्षा की गुणवत्ता पर जैसा ध्यान शिक्षको का होगा वैसा ही बच्चो का शैक्षिक विकास होगा। हर माता पिता का एक सपना होता है उसका बच्चा अच्छे स्कूल मे पढ़े और अच्छे से पढ़ाई करके कुछ बने और घर परिवार राष्ट्र का नाम रोशन करे। शनिवार का समय रहा स्कूल के प्रबंधक मित्र अरुण कुमार दूबे ने मुख्य अतिथि पद का सम्मान दिया और सतगुरु दर्पण के सम्पादक के हाथो प्रतिभा सम्मान समारोह मे स्कूल के बच्चो को पदक दिलाया। समय और प्रकृति का ऐसा तालमेल था जिसमे शिष्टाचार की गरिमा रही और बच्चो मे खुशी का जज्बा रहा। सनराइज इण्टर नेशनल स्कूल का प्रबंध तन्त्र अतिथि सत्कार और बच्चो मे शिष्टाचार का जो बानगी पेश किया वास्तव मे काबिले तारीफ था। शिक्षा मनुष्य के अंदर अच्छे विचारो को लाती है,सच्चे और अच्छे मार्ग पर चलने को प्रेरित करती है। शिक्षा उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक है। जो व्यक्ति उचित शिक्षा प्राप्त करता है वो परिवार समाज और देश मे प्रशंसा के योग्य होता है। शिक्षा लोगो के बीच समानता लाती है और भेदभावो को हटाती है। भारत देश की प्रगति मे शिक्षा का विशेष योगदान है। शिक्षा का मकसद है खाली दिमाग को खुले दिमाग मे परिवर्तित करना,जो आपने सीखा है उसे भूल जाने के बाद जो रह जाता है वह शिक्षा है। शिक्षा से मानवीय गुणो का विकास होता है। स्कूली शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्तित्व,मानसिक कुशलता,नैतिक और शारीरिक शक्ति का विकास करना सीखते है। शिक्षा से विभिन्न प्रकार का ज्ञान और कौशल प्राप्त होता है। बच्चो को पदक देते समय स्कूल की प्रधानाचार्य अल्पना सिन्हा के अलावा शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino