जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ की सदस्यता और मड़ियाहू संरक्षक पद को त्यागने का निर्णय हमने लिया है। जबसे यह संघ बना है तबसे जुड़ाव रहा। जिले पर संगठन मंत्री पद पर काम करने का अवसर मिला। जौनपुर पत्रकार संघ से जनपद के अमूमन पत्रकारो का जुड़ाव रहा। लेकिन धीरे, धीरे बहुत से लोग इस संगठन से दूर होते जा रहे है। अपने निर्णय से जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम को अवगत कराने का कोशिश किया। मंगलवार लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर दूरभाष पर संपर्क साधा, लेकिन बात नही हो पायी। संगठन के महामंत्री मधुकर तिवारी से जौनपुर पत्रकार संघ की सदस्यता को त्यागने के बारे मे अवगत करा दिया है। जेडी सिंह