BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जिला स्तरीय मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ,एसडीएम और सीओ ने मैच का किया उदघाटन,अनुशासन मे रहकर खेल खेले खिलाड़ी,करे उत्कृष्ट प्रदर्शन

जिला स्तरीय मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ,एसडीएम और सीओ ने मैच का किया उदघाटन,अनुशासन मे रहकर खेल खेले खिलाड़ी,करे उत्कृष्ट प्रदर्शन

जौनपुर। जिला स्तरीय मैग्नेट सिटी मडियाहू कप 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता ऐतिहासिक ईदगाह का मैदान मड़ियाहू मे प्रारंभ हो गया है। मैच का उदघाटन उपजिलाधिकारी लाल बहादुर और सीओ अशोक कुमार सिंह ने किया। क्षेत्राधिकारी ने जौनपुर और गाजीपुर के क्रिकेट खिलाडियो को उत्साहित किया और अनुशासन मे रहकर खेलने का नसीहत दिया। कहा कि अगर क्रिकेटर को गुस्सा आता है तो रनो का बौछार करके और बालर को गुस्सा आता है तो विकेट लेकर गुस्सा का इजहार करे। पुलिस उपाधीक्षक को बचपन का याद आया और बचपन के खेलने का जिक्र करते हुए बचपन कैसे खेलते थे उसका उन्होंन जिक्र किया। कहा कि हाकी के खिलाड़ी रहे है। सीओ ने उद्धाटन के अवसर पर अताउल्ला खान के बालिग पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली गेद को बाउन्ड्री के पार भेज दिया है। जौनपुर और गाजीपुर के बीच मैच खेला जा रहा है। दर्शको का अपार भीड क्रिकेट खेल का आनंद ले रहा है। मैग्नेट सिटी के चेयरमैन मो• जहांगीर, रविकुमार मौर्य क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक ने आये हुए अधिकारी,खिलाड़ी,नगर पंचायत के सभी सम्मानित जन एवं दर्शको के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। जेडी सिंह

About jaizindaram