BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / अमेठी ने आजमगढ को हराकर मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट खेल मे जीत का खिताब भले ही अपने नाम कर लिया,लेकिन खेल की रोचकता फीकी रही और दिनो के वनस्पति

अमेठी ने आजमगढ को हराकर मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट खेल मे जीत का खिताब भले ही अपने नाम कर लिया,लेकिन खेल की रोचकता फीकी रही और दिनो के वनस्पति

जौनपुर। अन्तरजनपदीय मैग्नेट सिटी कप मड़ियाहू क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को ईदगाह मैदान पर आजमगढ और अमेठी के बीच खेला गया। आजमगढ ने टास जीता और बल्लेबाजी का निर्णय लिया।ओपनर बल्लेबाज अमन और अनिल ने दो ओवर मे 21रन बनाकर आजमगढ की तरफ से अच्छी शुरूआत की। अमेठी के बालर सौरभ ने अनिल का विकेट लेकर आजमगढ की बल्लेबाजी पर अंकुश लगा दिया। 20 ओवर के खेल मे अमन 20 रन,अनिल 15 रन,शैलेन्द्र 22 रन की सहायता से 85 रन का स्कोर खड़ा किया। 17 ओवर एक गेद मे आजमगढ के खिलाड़ी आल आउट हो गये। अमेठी के बालर आकर्ष ने चार ओवर मे 11 रन देकर तीन विकेट लिये। आशुतोष ने चार ओवर मे 19 रन देकर तीन विकेट चटकाये। राहुल ने 21 रन देकर दो विकेट लिये। जबकि सौरभ ने 23 रन देकर दो विकेट गिराये। इस प्रकार आजमगढ के सभी विकेट निर्धारित ओवर से दो ओवर पहले आल आउट हो गया।अमेठी ने 13 ओवर 4 गेद पर 87 रन बनाकर मैच जीत लिया। आकर्ष ने दो गगन चुम्बकीय छक्के और तीन झन्नाटेदार चौके की मदद से 37 रन बनाकर शिवम की गेद पर आउट हो गये। जबकि राहुल ने 6 शानदार चौका जडकर 29 रन बनाये और शिवम की बोल पर आउट हो गये। आजमगढ के शिवम ने एक ओवर 4 गेद फेंककर आठ रन दिये और तीन विकेट लिये।जबकि प्रमोद एक और दिनेश ने एक विकेट लिया।अमेठी के आकर्ष के उत्कृष्ट प्रदर्शन मे बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखते हुए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।अमेठी ने चार अतिरिक्त रन दिया तो आजमगढ ने दस रन दिया। आज के खेल मे अच्छे लाल यादव,विष्णुदत्त पाण्डेय,एमएस अन्सारी कमेन्ट्रेटर रहे। स्कोरर मुन्ना हाशमी थे। अम्पायर कफील और जव्वार अहमद थे। थर्ड अम्पायर रिजवान खान थे। जेडी सिंह

जेडी सिंह

About jaizindaram