जौनपुर। नजारा खेल का जब रोचक होता है तो दर्शको की दिलचस्पीय कुछ खास नजर आती है। चौका और छक्का की दरकार दोनो खिलाडियो के बैट्समैन से चाहत रुप मे बना रहता है। जैसे खिलाड़ी उम्दा खेल का प्रदर्शन करते है, कमेन्ट्रेटर, दर्शक को जैसे मैग्नेटिक पावर आ जाता है और लोग खुशी से झूम उठते है। मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को ईदगाह मैदान मे लखनऊ और पटना बिहार के बीच खेला गया। लखनऊ ने टास जीता और बल्लेबाजी करते हुए 169 रन पाच विकेट खोकर 20 ओवर मे बनाये। ओपनर ललित और ख्वाजा ने 106 रनो की लम्बी पारी खेलकर टीम को रनो का एक मजबूत आधार दिया। सकल मिश्रा ने 20 रन बनाया। कार्तिक ने तीन छक्के का हैट्रिक लगाया तो अताउल्ला खान ने 51 सौ रुपये का पुरस्कार दिया। पटना के बालरो ने दमखम के साथ बालिग की लेकिन लखनऊ के बल्लेबाजो के रन के रफ्तार को रोक न सके। नायक ने चार ओवर 42रन देकर 1 विकेट लिया तो भार्गव ने 25 रन देकर एक विकेट लिया। सत्येंद्र चार ओवर मे 25 रन देकर एक विकेट लिया और एक ओवर मेडन रहा। बब्बन ने एक विकेट लिया। लखनऊ ने फील्डिंग व बालिग को शुरु से चुस्त दुरुस्त रंखा और बैटिंग अच्छी खासी होकर रन का एक बड़ा स्कोर हो गया। इधर पटना की शुरुआत अच्छी रही। अविनाश ने 74 रन बनाकर पटना को हार से बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन और अन्य बल्लेबाज साथ न दे सके। महादेव ने 22 रन बनाये। पटना ने 27 रन अतिरिक्त दिये और लखनऊ ने 17 रन दिये। पटना की टीम 149 रन 9 विकेट खोकर बना सकी और मैच लखनऊ से हार गयी। लखनऊ के बालरो अरकान 2,सुजीत 1,सकल 1,अमित 2, सत्यम एक विकेट लिये। दो बैट्समैन रन आउट हो गये। आज का मैच रोमांचक रहा। चौका और छक्का पर दर्शक खूब ताली बजा रहे थे। जेडी सिंह