BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मैग्नेट सिटी मड़ियाहू क्रिकेट प्रतियोगिता: वाराणसी के विशाल स्कोर को लखनउ पार न पा सका और हार देखना पड़ा

मैग्नेट सिटी मड़ियाहू क्रिकेट प्रतियोगिता: वाराणसी के विशाल स्कोर को लखनउ पार न पा सका और हार देखना पड़ा

मड़ियाहू। जौनपुर। मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सोमवार को वाराणसी और लखनउ के बीच ईदगाह मैदान पर खेला गया। वाराणसी ने टास जीतकर बल्लेबाजी किया और निर्धारित 25 ओवर मे 4 विकेट खोकर 216 रन बनाये। अभिषेक ने 59 रन बनाये। 5 चौका और दो छक्का जड़ा। सत्यम ने नाबाद 75 रन की पारी खेली।आठ चौका और दो छक्का जडा।लकी ने 31 रन बनाये। तीन चौका और एक छक्का लगाये। लखनउ के बोलर सकल 1, अमित एक, अरकान 1 विकेट लिये। जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। लखनउ की टीम वाराणसी टीम के सामने कुछ खास न कर सका। 21 ओवर मे मात्र 100 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गयी। जिसमे ललित 32 रन,अयान 13 रन बनाये। बाकी खिलाड़ी दहाई का आकडा नही पार कर सके। वाराणसी के बालरो मे तोयज 3, अतुल दो,विशाल एक,रोहित एक,आरपी एक, विकास एक विकेट लिये।जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हो गया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार सत्यम को मिला,मैच के दौरान लखनउ ने 26 रन अतिरिक्त दिये तो वाराणसी ने 16 रन दिये।

About jaizindaram