BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 16 फरवरी को जौनपुर और वाराणसी के बीच खेला जायेगा

मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 16 फरवरी को जौनपुर और वाराणसी के बीच खेला जायेगा

जौनपुर। मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच ईदगाह मैदान पर मड़ियाहू,जौनपुर और अमेठी के बीच खेला गया। मड़ियाहू ने टास जीता और फील्डिंग किया और अमेठी ने बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 151 रन बनाये। जिसमे,रचित ने 36 रन,दो चौका,दो छक्का,आकाश 28 रन तीन चौका,राहुल 18 रन एक चौका,एक छक्का,अतरिक्त 17 रन, मड़ियाहू के बालरो मे संदीप 1, दर्शन एक,संकेत 2,वैभव एक,अनिल एक,आकर्ष 2 विकेट लिये। जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हो गया। मड़ियाहू के बैट्समैन मे दिनेश ने दस चौको की मदद से 60 रन बनाये। संकेत 27 तो निखिल ने दो चौका और दो छक्का बाउन्ड्री पार करके तीस रन बनाया। वैभव ने 21 ओवर के लास्ट बाल पर छक्का लगाकर मड़ियाहू को विजय दिलायी। अमेठी के बालरो मे आकर्ष 2,सौरभ एक,वात्सल्य ने एक विकेट लिये। मड़ियाहू ने 152 रन 4 विकेट खोकर 21 ओवर मे बना लिये। 16 फरवरी को वाराणसी और मड़ियाहू, जौनपुर के बीच सुबह दस बजे से 25 ओवर का फाइनल मैच खेला जायेगा। जेडी सिंह

About jaizindaram