BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मछलीशहर सासंद भोलानाथ सरोज ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियो को गिनाया,पत्रकारो की रुसवाई खत्म, 51 लोग हुए सम्मानित, आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा

मछलीशहर सासंद भोलानाथ सरोज ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियो को गिनाया,पत्रकारो की रुसवाई खत्म, 51 लोग हुए सम्मानित, आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा

जौनपुर। मछलीशहर सासंद भोलानाथ सरोज रविवार को शाम मड़ियाहू डाक बंगला मे पत्रकारो से बातचीत करते हुए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियो पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार का बजट जन उपयोगी और जनकल्याण कारी है। कहा कि मछलीशहर संसदीय क्षेत्र चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है। आम जनमानस को बेहतर जनबुनियादी सुविधा प्रदान हो रहा है। एनएच की सड़क तो बन ही रही साथ ही संसदीय क्षेत्र मे सड़को का जाल बिछ चुका है। बेहतर सड़क पर सफर सुहाना है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के सुविधाओ का तुलना करेगे तो अब गांवो मे शहर जैसी सुविधा दिखने लगी है। अटल मनरेगा पार्क,खेलकूद का मैदान,प्राथमिक परिषदीय और माध्यमिक विद्यालय का कायाकल्प के साथ खुबसूरत ग्राम पंचायत सचिवालय को देखने बाद लगता है सरकार ने जो विकास कार्य किया है अन्य सरकारो मे ऐसा नही हुआ। कहा कि मड़ियाहू बस डिपो बनेगा और बसो का संचालन भी होगा। इस बीच सासंद और पत्रकारो के बीच की रुसवाई खत्म हुई और आत्मीय सम्मान का भाव बना। तहसील क्षेत्र के लगभग 51 पत्रकारो को नव वर्ष की डायरी पेन और अंगवस्त्रम् भेंटकर सासंद ने सम्मान किया। आत्मीय सम्मान पाकर पत्रकार बेहद खुश नजर आये। पत्रकारो की आत्मा को किसी बात को लेकर ठेस पहुंचा था। सासंद ने अपनी बातो से पत्रकारो को मनाया और हर संभव सहयोग के लिए तत्परता की बात कही। जबकि सासंद से पत्रकारो ने तीखे सवाल भी किये। जिसका जबाब उन्होंन दिया। हालांकि राजनैतिक गलियारो मे इस आयोजन को 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि मछलीशहर सासंद लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी मे जुट गये है।

About jaizindaram