जौनपुर। मड़ियाहू नगर पंचायत के भण्डरिया टोला वाले ऐतिहासिक हनुमान मंदिर मे माता अन्नपूर्णा व लक्ष्मी नारायण के मूर्ति मे प्राण प्रतिष्ठा के क्रम मे विद्वान ब्राहमणो ने शास्त्र के धार्मिक मान्यता के अनुसार विधि विधान से मन्त्रोचार के माध्यम से वेदी बनाकर देवत्व आत्माओ को आमंत्रित किया। यज्ञ मे उपस्थित होकर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के साक्षी बने। इधर मूर्ति मे चैत्नयता के लिए जला अन्ना पुष्पा फला इत्यादि कर्मो के द्वारा मूर्ति का संस्कार किया गया। नगर मे मूर्ति को घुमाया गया और ईश्वरत्व के बोध के माहौल मे मातृत्व और पितृत्व शक्ति के तेज आलोक से मड़ियाहू शहर आलोकित हो गया। भण्डरिया टोला वाले हनुमान मंदिर का आध्यात्मिक गौरव गाथा है। अनेक संतो की तपोभूमि है। काशी से जुड़ाव पारंपरिक है। लगभग पांच सौ साल से भी अधिक पुराना मंदिर है। नवरात्र के प्रथम दिन माता अन्नपूर्णा,और लक्ष्मी नारायण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा मे विनोद निगम,विवेक कुमार निगम मल्लू,रमेश निगम,शिवकुमार जायसवाल,चंदन केशरी,दिलीप साहू,संतोष साहू,राजकुमार मोदनवाल,बनवारी सेठ, रवि कुमार मौर्य सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। विद्वान ब्राह्मण जन मे पंडित परमानन्द मिश्र, लाल साहब पाठक,रमाशंकर तिवारी आदि रहे। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / मड़ियाहू नगर पंचायत के ऐतिहासिक भण्डरिया टोला वाले हनुमान मंदिर मे माता अन्नपूर्णा और लक्ष्मी नारायण की भी अब रहेगी उपस्थिती