BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / राजकुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश बनाये जाने पर मड़ियाहू मे विशेष हर्ष,झगडू सिंह ने मिष्ठान वितरण कर किया खुशी का इजहार

राजकुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश बनाये जाने पर मड़ियाहू मे विशेष हर्ष,झगडू सिंह ने मिष्ठान वितरण कर किया खुशी का इजहार

जौनपुर। राजकुमार विश्वकर्मा को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश बनाये जाने पर मड़ियाहू के लोगो मे विशेष हर्ष है। लोग एक दूसरे का मुंह मीठा करवाके खुशी का इजहार कर रहे है। मड़ियाहू के विनय सिंह झगडू ने कहा कि मित्र को पुलिस महानिदेशक बनाये जाने पर बेहद खुशी है। साथ ही समूचा मड़ियाहू गौरव महसूस कर रहा है। विनय सिंह झगडू अपने कार्यालय पर लोगो मे मिष्ठान वितरण करके एक दूसरे का मुंह मीठा कराके खुशी का इजहार किया। जेडी सिंह

About jaizindaram