जौनपुर। राजकुमार विश्वकर्मा को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश बनाये जाने पर मड़ियाहू के लोगो मे विशेष हर्ष है। लोग एक दूसरे का मुंह मीठा करवाके खुशी का इजहार कर रहे है। मड़ियाहू के विनय सिंह झगडू ने कहा कि मित्र को पुलिस महानिदेशक बनाये जाने पर बेहद खुशी है। साथ ही समूचा मड़ियाहू गौरव महसूस कर रहा है। विनय सिंह झगडू अपने कार्यालय पर लोगो मे मिष्ठान वितरण करके एक दूसरे का मुंह मीठा कराके खुशी का इजहार किया। जेडी सिंह
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 