मड़ियाहू। जौनपुर। जौनपुर मे अब बाइसवे ब्लाक के रुप मे जयसिंहपुर का सृजन हो रहा है। रामनगर और रामपुर के कुछ ग्राम सभा कटकर नये ब्लाक से जुड़ जायेगा। उपकारी नाथ मुख्यमंत्री फेलो उत्तर प्रदेश शासन की रिपोर्ट पर ग्राम्य विकास मंत्रालय ने संज्ञान ले लिया है। ग्राम सभाओ को चिन्हित किया जा रहा है और सीमांकन की प्रक्रिया शुरु है। रामनगर मे 99 ग्राम सभा तो रामपुर मे 82 ग्राम सभा है। माना जा रहा है कि रामनगर के डौडी,इटियाबीर,परशुरामपुर पसियाही कला,खुर्द, नेवादा,नवापुर, भटवार बर्राह, तरती, दीपापुर,खेतापुर, पडराव, हुसेनपुर, नोकरा,इटाए, गुतवन, गोपालापुर, सीतमसराय,छत्तिसा,नेवढिया,रसुलहा,तिवरान,तिलंगा,बोधीपुर उत्तरपट्टी,करमौवा,सहित कुछ अन्य ग्राम सभा जयसिंहपुर ब्लाक का हिस्सा बन सकते है। जबकि रामपुर ब्लाक से सीठूपुर, कादीहद,गोथू,धनेथू,लगधरपुर,कोहडर,नोनारी,महथिया,हथेरा,गौरीशंकर ठाठर,सहित कुछ अन्य गांव जुड़ सकता है। दोनो ब्लाको का पूर्वीछोर जो काशी बनारस और जौनपुर का बार्डर गांव है। जहा से ब्लाक की काफी दूरी है। दो जिले के बार्डर गांव जो सर्वागीण विकास से वंचित है। उस पर योगी बाबा का विशेष ख्याल है। विकास के बाबत नये विकास खण्ड के सृजन की कार्रवाई प्रारंभ है। समय लगेगा।