BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / आकांक्षात्मक विकास खण्ड रामपुर मे साकारात्मक विचार धारा का जलेगा दीप,विकास रुपी उजाला से रोशन होगा 82 ग्रामसभा

आकांक्षात्मक विकास खण्ड रामपुर मे साकारात्मक विचार धारा का जलेगा दीप,विकास रुपी उजाला से रोशन होगा 82 ग्रामसभा

जौनपुर। नीति आयोग की तर्ज पर राज्य योजना आयोग का पुनर्गठन किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन योजना विभाग के अध्यक्ष है। जिले के रामपुर विकास खण्ड के 82 ग्राम सभा 210•89 वर्ग किलोमीटर मे बसा हुआ है। उपकारी नाथ मुख्यमंत्री फेलो ने बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश के 34 जिलो के सौ ब्लाक मे एक रामपुर भी स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन योजना विभाग लखनऊ के माध्यम से चयनित है। कहा कि योजना का मूल मन्तव्य मानव जीवन से जुडी तमाम जनकल्याण कारी योजनाओ का लाभ जनमानस मे सुलभता सहजता से पहुंचाना है। जनबुनियादी सुविधाओ को बेहतर बनाना है। विकास के पिछड़ापन को दूर करना और सुन्दर और स्वच्छ वातावरण का सृजन करना है। आत्मिक विकास के चेतना को चैतन्यता की ओर ले जाना और जनमानस मे विभिन्न प्रकार की दक्षता का निर्माण करके स्वावलंबी बनाना है। उन्होंन कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के कुशल नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है। आकांक्षात्मक विकास खण्ड रामपुर मे विकास की तमाम संभावनाओ को तलाशा जा रहा है। विकास मे आने वाले अवरोधो को दूर किया जा रहा है। साकारात्मक विचार धारा का दीप जलाना है। जिससे बुराई रुपी अन्धकार दूर किया जा सके और अच्छाई रुपी उजाला से आम जनमानस को नित्य नूतन विचार हृदय मे प्रकट हो और भाव की निर्मलता की दिव्य अनूभूति से लोग ओत प्रोत होते रहे। उन्होंन कहा कि लोगो का सोच बदल रहा है। युवा पीढ़ी की कौशलता से प्रदेश की कुशलता मे इजाफा हुआ है।

योगी सरकार ने नीति आयोग की तर्ज पर राज्य योजना आयोग के पुनर्गठन का निर्णय करते हुए इसे स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन (एसटीसी) का नाम दिया है। एसटीसी राज्य की नीतियों के निर्धारण के लिए थिंक टैंक और ज्ञान के भंडार के रूप में काम करेगा। राज्य के भौतिक, वित्तीय और जन संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग के लिए सुझाव देगा। अगले पांच वर्षों में उप्र की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर का आकार देने की दिशा में भी काम करेगा।
एसटीसी सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली में परिणाम आधारित कार्यपद्धति को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगा। राज्य के विकास के लिए नीतियों में नए ज्ञान, दक्षताओं और नवाचारों का भी समावेश करेगा। सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के अवरोधों को चिन्हित कर उन्हें दूर करने के सुझाव देगा। कार्यक्रमों और परियोजनाओं को सार्वजनिक निजी सहभागिता के आधार पर आगे बढ़ाने के लिए सलाह देगा। जगदीश सिंह जेडी संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino