BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर प्रभारी मंत्री आज दो बजे आयेगे मड़ियाहू,चुनावी बैठक मे भाग लेगे,नगर पंचायत मे पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार- राजेश सिंह

जौनपुर प्रभारी मंत्री आज दो बजे आयेगे मड़ियाहू,चुनावी बैठक मे भाग लेगे,नगर पंचायत मे पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार- राजेश सिंह

जौनपुर। नगर पंचायत मड़ियाहू अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सोनी जायसवाल के जीत को सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ताना- बाना बुनना शुरु कर दिया है। भाजपा युवा नेता अखिल प्रताप सोमवंशी ने बताया कि जनसंपर्क अभियान चल रहा। डोर टू डोर प्रत्याशी के पक्ष मे मतदाताओ से संपर्क किया जा रहा है और अपना अमूल्य मत भाजपा को देने की बात मतदाताओ से कही जा रही है। कहा कि नुक्कड सभा भी होगी। बताया कि आज दो बजे जौनपुर के प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह का आगमन उषा उपवन मे होगा। जहा चुनाव से संबधित विषयो पर चर्चा होगी और भाजपा से अधिकृत प्रत्याशीओ सभासद और नगर पंचायत अध्यक्ष की जीत सुनिश्चित करने लिए चुनावी समीक्षा होगी और चुनावी माहौल बनाने की रणनीति तैयार होगी। भाजपा मंडल अध्यक्ष मड़ियाहू राजेश सिंह ने कहा कि मड़ियाहू नगर मे भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। नया इतिहास बनेगा। अध्यक्ष और सभी सभासद चुनाव जीतेगे। मतदाता भाजपा के साथ है। मोदी और योगी के विकासवादी नीति सबको पसंद है। इस अवसर पर विनोद जायसवाल, शिवशंकर गुप्ता ,पंकज केशरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram