जौनपुर। बुधवार को विधानसभा मड़ियाहूं मे भाजपा नगर पंचायत प्रत्याशी सोनी जयसवाल के पक्ष मे स्थानीय विधायक डा•आरके पटेल नगर मे भ्रमण कर नगरवासियों से निवेदन करते हुए
चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मतदान करने की अपील की है। नगर के लोगो ने आश्वस्त किया अबकी बार त्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। आज ही के दिन देर शाम रामनगर विकास खण्ड के ग्रामसभा भटवार बर्राह मे जगरनाथ आवास स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क मे सतगुरु दर्पण के संपादक जगदीश सिंह से
खास मुलाकात खास बात के तहत विधायक से विशेष बातचीत हुई। स्थानीय निकाय चुनाव मड़ियाहू और रामपुर के चुनावी हालत क्या है। बहुत ही बेवाकी से लड़ कर जीतना होगा,मड़ियाहू मे लड़ाई किससे है भाजपा अपना दल एस गठबंधन की उम्मीदवार सोनी जायसवाल कमजोर से बेहद मजबूत हुई है। सपा और निर्दल प्रत्याशी के सवाल पर बोले कि स्थानीय निकाय चुनाव मे भाजपा से सपा ही लड़ रही है। कही कही बसपा के साथ अन्य दल भी लड़ाई मे है। रामपुर नगर पंचायत सीट को लेकर उन्होंन कहा कि यहा जबरदस्त संघर्ष है। भाजपा अपना दल एस गठबंधन प्रत्याशी छेदीलाल जायसवाल के पक्ष मे माहौल बन रहा है। उन्होंन कहा कि रामपुर मे अधिकांश धुरंधर प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है। वोटो का धुर्वीकरण तेजी से हो रहा है। कहा कि सासंद मछलीशहर भोलानाथ, विधायक मड़ियाहू, इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष, त्रिपल इंजन की सरकार जब बनेगी तो नगर का विकास होगा। साथ ही आस पास के गांवो के लोगो को रोजगार का सृजन होगा,बातचीत के दौरान राकेश पटेल जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य उदयभान सिंह, भाजपा नेता जगरनाथ राजभर, अमरजीत राजभर मुन्शी,मोनू राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / स्थानीय निकाय चुनाव : रामपुर मे छेदीलाल जायसवाल का माहौल बन रहा,मड़ियाहू मे सोनी जायसवाल कमजोर से बेहद मजबूत, लड़कर होगी जीत और दल भी दे रहे टक्कर, रामनगर के बर्राह गांव मे विधायक आरके पटेल से संपादक जेडी सिंह से खास बातचीत