जौनपुर। अपना दल एस के मड़ियाहू विधायक डा• आरके पटेल ने कहा कि विधान सभा विकास की ओर अग्रसर है। पहले गमनागमन के लिए सड़के चुस्त दुरुस्त हो रहा है। मड़ियाहू कठिराव मार्ग सात मीटर चौड़ा बना। यातायात सुविधा का लोगो को लाभ मिल रहा है।इसी प्रकार भारत माला प्रोजेक्ट के तहत मछलीशहर से थानागद्दी तक फोर लेन सड़क बन रही है। रामपुर कटवतिया मार्ग साढे पाच मीटर चौड़ा होगा। रामपुर बरसठी मार्ग 7 मीटर चौड़ा होगा। रामपुर गोपालापुर जुडपुर जयरामपुर मार्ग साढ़े पांच मीटर चौड़ा होगा। माडल स्कूल अढनपुर कन्या विद्यालय के रुप मे चालू हो रहा है।मड़ियाहू नगर के लोगो को जाम समस्या से निजात मिलेगी।अण्डर पास रेलवे और दो सौ करोड की लागत से बन रहा बाईपास जाम समस्या के समाधान का हल होगा। अर्से से इस जटिल समस्या से नगर और यात्रा कर रहे लोग जूझ रहे थे। जौनपुर मिर्जापुर मार्ग फोर लेन बन ही रहा है। सबसे बड़ी खुशखबरी मड़ियाहू के लोगो के लिए है। जल्द ही मड़ियाहू बस डिपो का सोइथा शीतलगंज मे भूमिपूजन हो सकता है। जगह चिन्हित है। परिवहन मंत्री से बात चल रही है। धीरे- धीरे मड़ियाहू विधान सभा का कायाकल्प होने जा रहा है। जेडी सिंह