BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / स्थानीय निकाय चुनाव मे भाजपा का सिक्का जमाना चाह रहे बाबा। जौनपुर के बेनी साव की इमीरती से सबको लुभाय गयो बाबा,इत्र क खुशबू गमकाय दीहो बाबा, सबके जीतय खातिर ललकार गये बाबा,जौनपुर मे बाबा

स्थानीय निकाय चुनाव मे भाजपा का सिक्का जमाना चाह रहे बाबा। जौनपुर के बेनी साव की इमीरती से सबको लुभाय गयो बाबा,इत्र क खुशबू गमकाय दीहो बाबा, सबके जीतय खातिर ललकार गये बाबा,जौनपुर मे बाबा

जौनपुर शहर मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहचान का संकट खड़ा हो गया था। हालात इतना खराब था कि पढ़ाई करने वाले बच्चो के हाथ कलम की जगह तमंचा था। निशाना सपा और बसपा पर रहा। विचारो के ओज का प्रभाव आगे बढ़ा,बेनीराम की इमरती और इत्र आ गया। गोमती के प्रदूषण की बात आयी। नाम तो जौनपुर के बेनी साव के इमीरती और इत्र का दुनिया मे पहले से है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी ऐसी ब्रांडिंग की प्रसिद्धी की ताकत बढ़ गयी। इमीरती और इत्र के हवाले से जौनपुर के लोगो को लुभा गये। योगी बाबा। निर्माण बदलाव का दिख रहा है। समय का दौर है। जो होना है वह हो रहा है। मर्जी परमात्मा की है आत्मा की आवाज है। सबका अपना- अपना राग है। सुर है। साधना है। द्वेष है। नफरत है।अहंकार है।जीवन तो सबका राजा का है। प्रजा का दौर खत्म होने की ओर है।तीसरा इंजन का सरकार बनेगा,कमल खिलेगा जैसी तमाम संभावनाओ के साथ स्थानीय निकाय चुनाव मे भाजपा का सिक्का जमाना चाह रहे है योगी बाबा। ताकि लोकसभा के लिए एक अच्छा संदेश जाय। जनपद के सभासदो और अध्यक्ष पद के उम्मीदवारो को मतदाताओ से जीताने की अपील भी किये। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बाबा की सजगता अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी का है। जगदीश सिंह संपादक

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino