जौनपुर। जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने बातचीत के दौरान कहा कि इटाए मे विद्युत उपेन्द्र खुलेगा। विभागीय मंत्री से इस सिलसिले बात हुई है और मांग पत्र दिया गया। औपचारिकता पूर्ण होने पर आगे कार्य प्रारंभ होगा। कहा कि इटाए और सीतमसराय के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सदन मे मामला उठाया तो सीएमओ जौनपुर से रिपोर्ट मांगा गया है। सिद्धपीठ श्रीकृष्ण मंदिर इटियाबीर को पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित करने के बाबत विभाग को अवगत कराया गया है। जिसमे विभाग के लोग मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का अवलोकन करके बजट का खाका तैयार कर दिये है। बजट स्वीकृत होते ही काम शुरु हो जायेगा।सड़को के सवाल पर बोले जफराबाद विधान सभा की अधिकांश सड़के बेहतर दशा मे सेवा को तत्पर है। जेडी सिंह