BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: रामनगर विकास खण्ड मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे व्यापक धांधली के आसार, माडल को दरकिनार कर बना है आवास, अपात्र को भी बनाया गया है पात्र

जौनपुर: रामनगर विकास खण्ड मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे व्यापक धांधली के आसार, माडल को दरकिनार कर बना है आवास, अपात्र को भी बनाया गया है पात्र

जौनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का माडल रामनगर विकास खण्ड मे बना है। इस योजना के तहत बनने वाला अधिकांश आवास माडल के विपरीत है। कोई मकान बना लिया तो कोई दुकान,कुछ ही आवास ऐसे बने मिल जायेगे जो माडल के अनुसार है। सरकारी आवास चाहिए, लेकिन योजना का नाम आवास पर लिखा जाना है ऐसा भी कम लाभार्थीओ ने किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रता को देखगे तो जो हकदार है तो ठीक है जो पात्र नही है उसे भी पात्र बनाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना मे व्यापक धांधली के आसार है। जैसा कि आम जनमानस मे चर्चा है। जेडी सिंह

About jaizindaram