BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / 31 लाख की लागत से 523 मीटर इण्टरलाकिग सड़क नेवादा गांव मे बन रहा,जफराबाद विधायक की पहल,पुराना ईट के जगह लगेगा नया ईट

31 लाख की लागत से 523 मीटर इण्टरलाकिग सड़क नेवादा गांव मे बन रहा,जफराबाद विधायक की पहल,पुराना ईट के जगह लगेगा नया ईट

जौनपुर। केराकत थानागद्दी मार्ग से 523 मीटर इण्टरलाकिग नेवादा गांव के लिए प्रस्तावित है। जिसकी कुल लागत 31 लाख है। यह कच्ची सड़क है। जलालपुर विकास खण्ड के इस गांव मे बरसात के समय लोगो को काफी परेशानी गमनागमन के लिए करना पड़ता था। सड़क बनने मे कुछ समस्या आयी तो जफराबाद विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जगदीश नारायण राय ने हल किया। फिर बात आयी कि सड़क के किनारे नई ईट की जगह पुराना ईट लग रहा है। विधायक पुनः सक्रिय हुए लिखित और मौखिक शिकायत आर• एस विभाग से किये। जब विभाग के जेई सूर्यदेव से इस सिलसिले बात हुई तो उन्होंन कहा कि 523 मीटर सड़क पहले से प्रस्तावित है। समस्या कुछ रही जिसे विधायक ने हल किया। जब उनसे पूछा गया सड़क किनारे पुराना ईट लग रहा है जबकि नया ईट लगना चाहिए,जबाब मे उन्होंन कहा कि ईट नया लगेगा। मामला संज्ञान मे है। मौके पर पहुंच रहे है। रास्ते मे है। उन्होंन कहा कि ठेकेदार की गलती है। जो पुराना ईट सड़क किनारे लगा दिया है।

About jaizindaram