जौनपुर। क्षेत्र पंचायत रामनगर की बैठक ब्लाक परिसर स्थित सभागार मे शुक्रवार दोपहर मे संपन्न हुआ।प्रमुख तारा देवी के अनुमति से कार्यवाही शुरु हुआ।तत्पश्चात पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गयी। कोरम पूर्ण रहा है। 15 वित्त और पंचम वित्त क्षेत्र पंचायत मनरेगा योजना पर चर्चा हुआ। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पल्स पोलियो व कोरोना टीकाकरण के बारे मे बताया गया और स्वास्थ्य के बारे मे सचेष्ट रहने की बात कही गयी। बाल पुष्टाहार पर सीडीपीओ ने कहा कि तीन साल से 6 साल तक के बच्चो को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से विकसित किया जा रहा है और कुपोषण से बचाव के लिए प्रोटीन युक्त पोषाहार खिलाया जाता है। बताया कि 15 आंगनबाड़ी केंद्र रामनगर मे और बन रहे है। उपस्थित प्रधानो से कहा कि शीघ्रात शीघ्र निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाय। पशु चिकित्सक ने विस्तार से पशुओ से संबंधित रोग और बचाव की जानकारी दी और बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से पशु चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस सेवा दिन रात तटस्थ है। जरुरत पर तत्कालिक सेवा लिया जा सकता है।
खण्ड विकास अधिकारी, शशीकेस सिंह ने क्षेत्र पंचायत द्वारा संचालित योजनाओ पर फोकस किया और पिछली कार्यवाही की पुष्टि की और बताया कि डोर टू डोर पीएम सम्मान निधि योजना के तहत लाभ से वंचित किसानो के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मे कैम्प लग रहा है। जिन किसानो को योजना का लाभ नही मिल रहा है। कैम्प मे जाकर अपनी समस्या रंखे। जिसका मौके पर निस्तारण होगा। बताया कि सरकारी राजकीय बीज गोदाम पर बीज उपलब्ध है। खरीदारी करके अनुदान का लाभ प्राप्त करे। सोलर पंप, कृषि यन्त्र, के लिए आन लाइन आवेदन करके योजना के लाभ से लाभान्वित हो। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर काम हो रहा है। बताया कि हर घर जल योजना के तहत 35 ग्राम पंचायत मे पेयजल हेतु पाइप विछाने का कार्य पूर्ण है,जल्द ही लोगो को शुद्ध पेयजल के लिए कनेक्शन मिलना प्रारंभ हो जायेगा। बताया गया कि क्षेत्र पंचायत अन्तर्गत 8 करोड 84 लाख का प्रस्ताव करतल ध्वनि से माननीय सदस्यो ने पास किया। जो इण्टरलाकिग, खडन्जा,नाली,पेयजल, प्रकाश व्यवस्था,जल संरक्षण पर खर्च होगा। बैठक के अन्त मे पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह मखडू ने आये सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यो,ग्राम पंचायत के प्रधानो के प्रति कृतज्ञता जाहिर की। इस अवसर पर उदयभान सिंह बर्राह, एडीओ पंचायत त्रिभुवन यादव,सुरेन्द्र प्रताप यादव विधायक प्रतिनिधि जफराबाद, मार्तण्ड सिंह, कमलेश सरोज,संदीप सिंह आदि सहित अनेको लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / क्षेत्र पंचायत रामनगर के बैठक मे सदन की कार्यवाही के तहत माननीय जन आपसी सहमति से 8 करोड 84 लाख के प्रस्ताव पर लगाया मुहर,गांवो के विकास के लिए इण्टरलाकिग खडन्जा नाली पेयजल प्रकाश व्यवस्था जल संरक्षण पर होगा काम