जौनपुर। नगर पंचायत मड़ियाहू की ओर से उषा उपवन मे नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन मे विविधता मे एकता का मंजर रहा। सबका सम्मान और विकास की बात पर जोर था। शपथ मे उपजिलाधिकारी लाल बहादुर ने कर्तव्य पथ मे सत्य और न्याय को बरकरार रखना,भारतीय संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा के साथ ईश्वर को साक्षी मानकर मानव हित को बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ाते रहने के पवित्र संकल्प से जनता से चुने सभी जनप्रतिनिधियो को अभिभूत कराया। चेयरमैन रुकसाना और कमाल के आत्मीय विचार मे नगर के सभी सम्मानीय जनता जनार्दन के प्रति विशेष आभार का भाव रहा। उपस्थित जनो ने जिसे सराहा और ताली बजाकर स्वागत किया। माल्यार्पण के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार वृजराज चौरसिया ने किया। अवसर पर मुख्य रुप से संजय कुमार ईओ, लाल प्रताप सिंह व्रम्हदेव मिश्र,विनय सिंह झगडू, कमला प्रसाद साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, डा•अजय सिंह,दिलीप कुमार जायसवाल,छोटेलाल जायसवाल, रहमत खान, ईशा फारुकी,चन्द्रभान यादव, दयाराम पटेल,अताउल्ला खान,मेराज टीवीएस,जहांगीर,अनूप गुप्ता,गुड्ड चौरसिया सहित बहुतायत लोग उपस्थित रहे। वैश्य फारुकी ने आये सभी सम्मानीय जनो के प्रति आभार जताया।सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रही। एसएचओ ओम नारायण सिंह, बाहर तो सीओ चोभ सिंह भीतर मय फोर्स मुस्तैदी बनाये थे। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / पवित्र संकल्प के साथ मड़ियाहू नगर पंचायत का काम काज शुरु,सम्मान और विकास पर जोर, विविधता मे एकता का मंजर