BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / सबके रजामंदी से क्षेत्र पंचायत रामपुर के विकास के लिए 13 करोड का प्रस्ताव मंजूर,मानव जीवन के लिए उपयोगी मूलभूत सुविधा होगा बेहतर- राहुल सिंह प्रमुख

सबके रजामंदी से क्षेत्र पंचायत रामपुर के विकास के लिए 13 करोड का प्रस्ताव मंजूर,मानव जीवन के लिए उपयोगी मूलभूत सुविधा होगा बेहतर- राहुल सिंह प्रमुख

जौनपुर। रामपुर के प्रमुख राहुल सिंह ने कहा कि विकास का लक्ष्य है। मानव जीवन के लिए उपयोगी मूलभूत सुविधा से क्षेत्र पंचायत के प्रत्येक गांवो को पूरी तरह से आच्छादित करना है। बैठक मे जो भी विकास का ऐजेन्डा तैयार किया गया है। उस पर मजबूती से विकास का कार्य होगा। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा मानव हित मे संचालित जनकल्याण कारी योजनाओ का पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन होगा। सोमवार को रामपुर ब्लाक सभागार मे तयशुदा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र पंचायत की बैठक मे उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यो,ग्राम प्रधानो,जिला पंचायत सदस्यो के बीच संबोधन मे प्रमुख ने यह बात कही है। उन्होंन कहा कि क्षेत्र पंचायत के विकास का संकल्प है, बिना भेदभाव के सबके सहयोग से विकास के प्रक्रिया को सतत आगे बढ़ाते रहना है। खण्ड विकास अधिकारी रिचा सिंह विकास के ऐजेन्ड पर चर्चा की और जनकल्याणकारी सरकार की योजनाओ पर उपस्थित लोगो का ध्यान केंद्रित की। प्रशासन के अधिकारी, शिक्षा, मानव चिकित्सा,पशु चिकित्सा,कृषि,जल निगम से संबंधित जनो ने अपनी बात को बैठक मे रंखे। बैठक मे क्षेत्र पंचायत के गावो के विकास के लिए 13 करोड का प्रस्ताव पास हुआ। सबके रजामंदी और विचार से प्रस्ताव पर सहमति बना। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख ने किया। अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष विक्रांत सिंह, मार्तण्ड सिंह, कमलेश सिंह प्रधान, बबलू सिंह, मनोज गौतम,नन्हे,विनय सिंह, संजय गौतम सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे। विकास के ऐजेन्डे मे जल संरक्षण,सोलर पंप,इण्टरलाकिग,खडन्जा,राजकीय कार्यालय, व भवनो का जीर्णोद्धार,नाली आदि को शामिल किया गया है। जेडी सिंह

About jaizindaram