जौनपुर। जल ही जीवन है। जल के बगैर जीवन अधूरा है। प्रकृति की सौन्दर्यता जल से है। धरती की हरियाली इसकी बानगी है। जल सरंक्षण और जल शुद्धी के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की अनेक योजना चल रही है। जल को बचाये तो तभी धरती के जीव का जीवन क्रियाशील बना रहेगा। जौनपुर जिले के रामपुर विकास खण्ड के 82 ग्राम पंचायत मे नमामि गंगे परियोजना के तहत जल की गुणवत्ता के मापन हेतु विभिन्न टीमो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्यमंत्री फेलो उपकारी नाथ ने बताया कि सरकार की मन्शा है। जनता को शुद्ध पानी पीने के लिए मिले। जिससे उत्तम स्वास्थ्य लाभ लोगो को मिल सके। उन्होंन कहा कि आने वाले दिनो मे जल को लेकर हाहाकार मच सकता है। जिसके लिए केंद्र और राज्य की यानि मोदी • योगी सरकार की मन्शा है। जल का संरक्षण हो, जिससे जल का श्रोत बना रहे। तालाबो की खुदाई, नदियो पर बंधा,कुओ का संरक्षण,गंगा के पानी को शुद्ध करने की अनेक योजना पर काम चल रहा है। पानी को गन्दा होने से बचाये और उपयोग करे दुरुपयोग नही। यह आम मानव समाज का नैतिक दायित्व है। रामपुर मे जल के गुणवत्ता को मापन हेतु टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने मे एडीओ पंचायत अवध नारायण,एडीओ एसटी,प्रवीण सिंह,दिल्ली से आयी नमामि गंगे की टीम के सदस्य मोहित कुमार,जल निगम से अभय सरोज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।