BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / विकास की नई मंजिल तय करेगा मड़ियाहू,नगर पंचायत की बैठक मे समस्या समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओ को लागू करने मे सभासदो ने दिखाई दिलचस्पी

विकास की नई मंजिल तय करेगा मड़ियाहू,नगर पंचायत की बैठक मे समस्या समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओ को लागू करने मे सभासदो ने दिखाई दिलचस्पी

जौनपुर। विकास पथ की ओर फिर चल पड़े है। सतत प्रक्रिया का जो दौर है अनवरत चलता रहेगा। बेहतर जनबुनियादी सुविधा सबको मयस्सर हो इस पर नगर पंचायत मडियाहूँ की बोर्ड की पहली बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में वर्ष 2023-24 का बजट व विकास का कई अहम प्रस्ताव पारित हुआ।
जल निकासी की समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता है। नगर का विकास एवं जनता को सुविधा पहुँचाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओ को मजबूती के साथ लागू किया जायेगा। जिससे जरुरतमंदो को लाभ मिल सके।
नगर पंचायत कक्ष में बोर्ड की पहली बैठक सम्पन्न हुई।
अध्यक्षता चेयरमैन रुकसाना कमाल ने की। के द्वारा बोर्ड के समक्ष वित्तीय_वर्ष 2023-24 के लिये बजट व विकास के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पेश किया गया। बोर्ड ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी, विकास करने का उद्देश्य दृष्टिगत है।बैठक में प्रस्तुत प्रस्तावों में जल निकासी, साफ-सफाई, रास्ता व सड़क निर्माण, पेय जलापूर्ति, पथ-प्रकाश, आदि जैसी नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता व जनकल्याणकारी मुद्दे प्रमुख रूप से छाये रहे। बैठक में पर्यावरण को संरक्षित करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में नगर पंचायत की सीमा में सम्मिलित किये गये नये क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ एवं अधिक प्रभावी करने के लिये नये सफाई श्रमिकों को बढ़ाये जाने व नगर में प्रकार की बाधा आने पर तुरन्त सही कराने विषयक प्रस्तावों को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा मंज़ूरी दी गयी।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा बजट व प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित होने पर सभासदों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मडियाहूँ के विकास के प्रति आज अति महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। पारित प्रस्तावों से विकास की नयी मन्जिल तय होना है। जल निकासी के जटिल समस्या के समाधान के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। 7 दिनों के अन्दर ही नगर के बड़े और छोटे नालो की सफाई अत्यंत जरुरी है। बारिश का समय आ रहा है। पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित करने के लिये नगर पंचायत द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा।
अधिशासी अधिकारी डा• संजय कुमार ने बताया कि बोर्ड द्वारा पारित प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर मूर्त रूप देने का कार्य किया जायेगा। नगर का सुन्दरीकरण होगा। नगरवासियों की सुविधा को सर्वाेपरि रख कर बोर्ड की हर मंशा को जमीन पर उतारने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
बैठक में सभी सम्मानित सभासदगण, आदि उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram