जौनपुर। नेवढिया विद्युत उपकेन्द्र के बर्राह गांव के राम औतार पुत्र महेश का 14 साल बाद बिजली बिल 74 हजार के आस पास आया है। एक किलोवाट का कनेक्शन है। मीटर नही लगा है। राम औतार ने बातचीत के दौरान कहा कि एक दिन लगभग सात से आठ लोग आये और पूछे विद्युत कनेक्शन है। जब रसीद दिखाये तो तुरंत विभाग के लोग 75 हजार के आस पास का बिल रसीद काटकर थमा दिये और विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन कर दिये। एक हफ्ते बाद विद्युत उपकेन्द्र नेवढिया पहुंचे और दो हजार जमा किये तो कनेक्शन चालू हुआ। राम औतार का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही है जो इतना बिल आया है। यदि हर महीने बिल आया होता तो आराम से बिल जमा हो जाता और आज यह दिन नही देखना पड़ता है। उन्होंन कहा कि उत्तर प्रदेश के योगी सरकार से मांग है हमारा विद्युत बिल माफ किया जाय और विद्युत विभाग पर कार्यवाही किया जाय। गरीब दलित मजदूरा आदमी सगडी चलाकर अपना और परिवार का भरण-पोषण कर रहे है। ऐसे मे विद्युत बिल जमा करने की स्थिति मे नही है। यदि महीने,महीने बिल आया होता तो बिल भरा जा सकता है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / गरीब दलित का मुख्यमंत्री से फरियाद, 14 साल बाद आया 75 हजार का विद्युत बिल जिसे माफ करने की करे कृपा