BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / उपभोक्ताओ के समस्याओ के समाधान के लिए विद्युत विभाग तत्पर, डोर टू डोर पहुंचेगा बिल, मीटर रिडिंग पर रहेगा विशेष जोर, उप खण्ड अधिकारी

उपभोक्ताओ के समस्याओ के समाधान के लिए विद्युत विभाग तत्पर, डोर टू डोर पहुंचेगा बिल, मीटर रिडिंग पर रहेगा विशेष जोर, उप खण्ड अधिकारी

जौनपुर। विद्युत उपकेन्द्र नेवढिया के उपखण्ड अधिकारी अजीजुल हसन अन्सारी ने कहा कि उपभोक्ताओ के समस्याओ के समाधान के लिए विभाग तत्पर है। डोर टू डोर बिल भेजा जायेगा। प्रत्येक माह मीटर की रीडिंग होगी और तब बिल बनेगा। बताया कि जिसके पास पुराना कनेक्शन का रसीद है। बिल नही आ रहा है। मीटर नही लगा है। उनकी बिलिग होगी और मीटर लगेगा। कहा कि उपभोक्ताओ की संतुष्टि ही विद्युत विभाग का उद्देश्य है। उन्होंन कहा कि बिजली बिल उपभोक्ता समय से जमा करे और बेहतर विद्युत सुविधा का लाभ प्राप्त करते रहे। अवर अभियन्ता विजय पटेल ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुसार उपभोक्ताओ को भरपूर बिजली सप्लाई मिल रहा है। कहा कि विद्युत व्यवस्था मे उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है। प्रत्येक माह सौ से डेढ सौ विद्युत कनेक्शन हो रहा है। जेडी सिंह

About jaizindaram