BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: विद्युत उपकेन्द्र नेवढिया के उपभोक्ताओ पर है 65 करोड रुपए कुल बकाया,2 करोड है वसूली का लक्ष्य,5 लाख की बिजली रोज होती है खर्च

जौनपुर: विद्युत उपकेन्द्र नेवढिया के उपभोक्ताओ पर है 65 करोड रुपए कुल बकाया,2 करोड है वसूली का लक्ष्य,5 लाख की बिजली रोज होती है खर्च

जौनपुर। विद्युत उपकेन्द्र नेवढिया के उपभोक्ताओ के उपर कुल बकाया 65 करोड है। जिसमे सरकार के मन्शा के तहत दो करोड रुपये वसूली का लक्ष्य रंखा गया है। 16 हजार घरेलू, कामर्शियल,के अलावा अन्य कनेक्शन है। नेवढिया विद्युत उपकेन्द्र से गोपालापुर,बुद्धीपुर, हुसेनपुर, पसियाही सहित 85 ग्राम पंचायत मे विद्युत सप्लाई है। प्रतिदिन एक लाख यूनिट बिजली की खपत है। जिसकी लागत 4 से 5 लाख रुपए है। शहर मे साढे पांच रुपए यूनिट का दर है तो गांव मे साढे तीन रुपये के दर से बिजली मिल रही है। गांव की बिजली पर सरकार सब्सिडी देती है। इसलिए शहर की अपेक्षा गांव मे बिजली रेट सस्ता है। उपखण्ड अधिकारी अजीजुल हसन अन्सारी ने बातचीत के दौरान यह जानकारी देते हुए उपभोक्ताओ से अपील किया है कि बिजली बिल का जल्द से जल्द भुगतान करे और विद्युत सेवा का अनवरत लाभ उठाये। इस अवसर पर जेई विजय पटेल उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram