जौनपुर। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने घरेलू बिजली बिल माफी का मुद्दा उठाकर भाजपा को सोचने पर मजबूर कर दिया है। धीर, धीरे जब बात की गरमाहट हुई तो अब यह बात जनता को भाने लगी है कि सुभासपा अध्यक्ष जो कह रहे है,ठीक कह रहे है। लोगो के जेहन मे बात अब घर करने लगी है। जनता की मन्शा साफ लोगो के बीच जाहिर होने लगा है। आगे लोकसभा चुनाव है। भाजपा 80 सीट जीतना चाह रही है। प्रदेश मे सुभासपा का प्रभाव बढा है। ओमप्रकाश संग गठबंधन होना तय है।कई मुद्दे ऐसे है जो जनता से जुड़े है। जिसे उठाकर भाजपा सरकार से मनवाने पर ही गठबंधन की बात आमुख व्यक्ति द्वारा कही जा रही है। घरेलू बिजली बिल माफी के मामले मे सुभासपा सफल हुई तो राजनैतिक भविष्य बेहद मजबूत हो सकता है। इधर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ यदि घरेलू बिजली बिल माफी के मुद्दे पर सुभासपा का साथ देते है तो बात गठबंधन की बनेगी। ऐसे मे जनता के दुखती रग पर ओमप्रकाश राजभर ने हाथ रख दिया है। यदि भाजपा कही से भी चूक करती है तो लोकसभा की सीट कम हो सकती है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने घरेलू बिजली बिल माफी का मुद्दा उठाकर उत्तर प्रदेश सरकार को सोचने पर किया मजबूर