निशुल्क शिविर एवं जाँच केंद्र
आवश्यक सूचना
समस्त ग्राम वासियों को सूचित किया जाता है की प्राथमिक विद्यालय नवापुर, गोसाईपुर पर दिनांक– 30 जुलाई,2023 को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसमे निशुल्क दवाईयां एवं ई.सी.जी, ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, घुटने की जॉच, अस्थमा जॉच, इत्यादि जॉच मुफ्त में होगी। अतः विभिन्न सामान्य रोग जैसे गठिया, बतास, बवासीर, हर्निया, पेट रोग, हृदय रोग, टी.बी., दमा, नसों की बीमारी, फेफड़ा रोग, लिवर रोग तथा त्वचा रोग जैसे बालों का झड़ना, गंजापन, सफेद दाग, दाद, खाज, खुजली, मुंहासे, आंखों के नीचे कालापन, अन्य समस्त त्वचा संबंधित रोगों का उपचार व दवा वितरण निशुल्क किया जायेगा।
डा० हर्ष विक्रम सिंह
B.A.M.S (G
.A.M.C. Varanasi)
General physician CCYP(MS-BHU)
Resident- Amar sahid Umanath Singh, District hospital, Jaunpur.
डा० देवेंद्र प्रताप सिंह
MBBS(Lucknow), C.D.( Australia), FAM(Germany), Dermatologist & Cosmetologist
पूर्व चिकित्सा अधिकारी सदर, जौनपुर।
प्रायोजक—
सुनीता सिंह
ग्राम प्रधान– नवापुर, गोसाईपुर, जौनपुर।