जौनपुर। विद्युत आम लोगो की जरुरत है। इसके बगैर जीवन यापन बेहद कठिन है। बिजली आपूर्ति मे बाधा उत्पन्न होते रहता है। ट्रांसफार्मर का जलना आम बात है। इस परिप्रेक्ष्य मे रामपुर प्रमुख राहुल सिंह से बातचीत हुई तो उन्होंन कहा कि विकास खण्ड के 82 ग्राम सभाओ मे उच्च क्षमता के 150 ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे। विभाग के उच्चाधिकारी से बातचीत हुई है। जब उनसे पूछा गया कि विद्युत कनेक्शन के बाबजूद मीटर नही लगा है। टेबल बिलिग का प्रचलन अर्से से है। बिल ज्यादा आ रहा है। जबाब मे उन्होंन कहा कि यह विषय गंभीर है। कहा कि रामपुर विकास खंड के विद्युत उपभोक्ताओ से बातचीत होगी और विद्युत से जुड़ी हर समस्या का समाधान विभागीय अधिकारीओ से बातचीत करके किया जायेगा। जेडी सिंह