BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर पत्रकार संघ के स्थापना दिवस पर विशेष, जब विधायक ने पत्रकारो के स्वाभिमान को ललकारा,जागृति बनी,तब संगठन बना,दीपू,राजेश का भी इतिहास है जिसे नकारा नही जा सकता

जौनपुर पत्रकार संघ के स्थापना दिवस पर विशेष, जब विधायक ने पत्रकारो के स्वाभिमान को ललकारा,जागृति बनी,तब संगठन बना,दीपू,राजेश का भी इतिहास है जिसे नकारा नही जा सकता

जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ निरन्तर पत्रकारिता क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करते हुए पत्रकारिता के दशा और दिशा को नया आयाम दे रहा है। वर्षो का मंजिल तय करके यह संघ पत्रकारिता की धारा को विधा के मर्मज्ञो द्वारा विषयक संगोष्ठी के माध्यम से पत्रकारो को प्रशिक्षित करने का काम करता आ रहा है। इतिहास बार, बार दोहराया जाता है। सच्चाई प्रकट हो ही जाती है। जिसको दबाया नही जा सकता है। जौनपुर पत्रकार संघ का गठन पत्रकारो के स्वाभिमान से जुड़ा है। वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव ने बातचीत के दौरान कहा कि सन 2003 की बात है। सोधी ब्लाक मे प्रमुख पद के अविश्वास प्रस्ताव का मामला था। राजेश श्रीवास्तव तब ईटीवी, सौवीर हिन्दुस्तान और अनिल पाण्डेय हिन्दुस्तान टाइम्स और हसनैन कमर दीपू राष्ट्रीय सहारा आदि पत्रकार समाचार संकलन के लिए पहुंचे थे। तत्कालीन विधायक द्वारा राजेश श्रीवास्तव के हाथ से कैमरा छीनकर तोड़ दिया गया और भला बुरा कहा गया। जैसे ही सूचना जिला मुख्यालय पर पहुंची पत्रकारो मे रोष व्याप्त हो गया है। विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया। आर पार की लड़ाई छिड़ गयी। जिला प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लिया। अन्तत: वही हुआ जो पत्रकारिता की लड़ाई मे होता आ रहा है। विधायक के क्षमा मांगने पर पत्रकारो ने माफ कर दिया। संगठन बनाने की चर्चा शुरु हुई,ओम प्रकाश सिंह,लोलारख दूबे,आईबी सिंह मधुकर तिवारी,कैलाश सिंह,शशी मोहन क्षेम,कपिल देव मौर्य,शंभू सिंह,फूलचंद यादव,रामजी जायसवाल,राजकुमार सिंह,आरिफ,अजीत सिंह,वीरेंद्र मिश्र विराट आदि पत्रकारो के साथ जिले के अन्य पत्रकारो के साथ विचार विमर्श के बाद जौनपुर पत्रकार संघ का गठन हुआ। ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता मे संघ निरन्तर पत्रकारिता के उच्च मापदंड पर खरा उतरने का प्रयास किया। अब शशिमोहन सिंह क्षेम की अध्यक्षता मे संघ उत्कृष्ट कार्य करते आगे बढ़ रहा है। तरुण मित्र के संपादक स्व• कैलाश नाथ, स्व•ओमप्रकाश जायसवाल दैनिक मान्यवर संपादक जौनपुर,स्व•तीर्थराज तिवारी पीटीआई संवाददाता का मार्ग दर्शन संघ को मिलता रहा। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव ने संघ के स्थापना दिवस के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा चाहे जो भी पत्रकार संगठन हो पत्रकार

हितो और पत्रकारिता के मूल्यो को जनता के बीच गरिमा के साथ प्रस्तुत करते निष्पक्षता से जनता की आवाज बने। निष्पक्षता से ही पत्रकारिता मे पारदर्शिता बनेगा और लोकतंत्र के मूल्यो का आदर हो सकेगा। जौनपुर पत्रकार संघ के पूर्व महामंत्री राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ हसनैन कमर दीपू ने कहा कि आज संघ 21वा स्थापना दिवस मना रहा है। जो पत्रकारो के लिए गौरव का विषय है। उन्होंन पुराने क्षणो को याद किया और पत्रकारिता हित के कार्यो को बढ़ावा देने के लिए संघ के लोगो का सराहना किया। कभी,कभी कुछ अलग तरह की फिलिंग हो जाती है,मन मे मलाल आ जाता है। पत्रकारिता धर्म मे मन का निर्मलता होना चाहिए। सहजता सरलता सौम्यता दीनता से मानव समाज के हितो के कल्याण और रक्षा के लिए काम करना चाहिए। अहंकार और मन के पाप से बचना होगा। शुद्ध भोजपुरी और हिन्दी भाषा का सही सही से इस्तेमाल करके भारत की मूल विधा की पत्रकारिता को एक नया आयाम देना होगा। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino