BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / गीता दिवस: विश्व के अन्दर नाना प्रकार के अशुद्ध वातावरण के शुद्धि के लिए मानव समाज को करना होगा, श्रीमद् भागवत गीता को आत्मसात

गीता दिवस: विश्व के अन्दर नाना प्रकार के अशुद्ध वातावरण के शुद्धि के लिए मानव समाज को करना होगा, श्रीमद् भागवत गीता को आत्मसात

विश्व के समस्त समस्या का समाधान श्री कृष्ण के मुख से प्रसारित श्रीमद् भागवत गीता है
स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज

मिर्जापुर। शक्तेशगड़ परमहंस आश्रम स्थित शनिवार को गीता दिवस के अवसर पर यथार्थ गीता के प्रणेता परमहंस स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज ने सत्संग के दौरान भक्तों को बताया कि विश्व की समस्त समस्या का समाधान श्री कृष्ण के मुख से प्रसारित श्रीमद् भागवत गीता है जो कालजयी कृति है पूरे विश्व में समस्या बनी है रक्तरंजित वातावरण आतंकवाद नस्लभेद जाति भेद उच, नीच तथा अनेकानेक मुद्दे से विश्व का हर राष्ट्र का नेतृत्व समाधान खोजने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन इन सबका संपूर्ण समाधान केवल श्रीमद् भागवत भाष्य यथार्थ गीता में ही भली प्रकार है, पंचांग के अनुसार गीता जयंती दिवस माघ शुक्ल एकादशी पर मनाई जाती है, मान्यता के अनुसार यह दिवस श्रीमद् भागवत गीता का प्रतीकात्मक जन्म दिवस है, इसी दिन महाभारत युद्ध से पहले अर्जुन को भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था अतः विश्व में इस महान ग्रंथ को यथोचित सम्मानित करने के लिए इस दिवस को अंतर्राष्ट्रीय गीता दिवस घोषित करने का प्रयास किया जाय, ताकि विश्व जनमानस का ध्यान इसी उपदेशों पर केंद्रित हो सके और संपूर्ण मानव समूह भयंकर त्रासदी से मुक्त हो कर कल्याण का मार्ग पाकर सदैव के लिए कोलाहल मुक्त हो जाए, इस अवसर पर अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य जी ने स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज का दर्शन किया इस दौरान स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के शिष्य नारद महाराज तानसेन महाराज लाले महाराज ने भी स्वामी जी के पूर्व गीता जयंती पर सत्संग दिया, इस अवसर पर आशीष महाराज, दीपक महाराज, तानसेन महाराज, राम जी महाराज, शिवानंद महाराज, राकेश महाराज, अयुक्तानंद महाराज सहित अन्य संत स्वामी जी के सत्संग के दौरान मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान भारी संख्या में छूट दर पर परमहंस आश्रम में स्टाल लगाकर यथार्थ गीता वितरण किया गया, गीता जयंती के अवसर पर स्वामी जी के शिष्य सोहम महाराज सहित अन्य संतों द्वारा अयोध्या में हजारों भक्तों में यथार्थ गीता वितरण किया। जेडी सिंह/यथार्थ पाण्डेय

About jaizindaram