जौनपुर। क्षेत्रीय विधायक बद्लापुर रमेश चन्द्र मिश्र ने अपने जन सम्पर्क कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन के अवसर पर उपस्थित आम जनता की ज्वलंत समस्याओं से रूबरू होते हुए कहा कि जिस उम्मीद व विश्वास के साथ जनता ने मुझे दूसरी बार जनप्रतिनिधि चुना है, मैं हमेशा उनके सुख दुख में पूरी तरह अपनी सहभागिता निभा रहा हूँ, सबका साथ सबका विकास के साथ विधान सभा बद्लापुर मे तेजी से शासन की योजनाएं आम जनता तक पहुच रही है,मैं स्वतः चाहे कोई भी हो हर कार्य के लिए जन सम्पर्क कार्यालय में बैठे लोगों को सख्त हिदायत देता रहता हूं। पूरे विधान सभा के लोग बद्लापुर विधान सभा के विकास कार्यो के बारे में पूरी तरह से जान रहे है, शासन से हमेशा मेरा प्रयास रहता है कि नए, नए क्षेत्र के विकास में सौगात लाये।
इस मौके पर उन्होंने ने सराय चन्दी, धनियां मऊ, सहित अन्य गाँव के मौजूद लोगों की समस्याओं से अवगत होकर न्याय का पूरा भरोसा दिलाते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
इस अवसर पर प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह,सुरेश चौहान, अम्बुज मिश्र , प्रवेश उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Home / सुर्खियां / जनता की उम्मीद पर खरा उतरना और समस्याओ के निस्तारण के साथ नये,नये विकास कार्य कराने का रहता है प्राथमिकता,विधायक बद्लापुर