रामनगर। जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के नवापुर की प्रधानी बहाल हो गयी है। वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारो से रोक हटा लिया गया है।जिला विकास अधिकारी जौनपुर द्वारा प्रस्तुत आख्या के अनुसार ग्राम प्रधान सुनीता सिंह के विरुद्ध कोई दोष सिद्ध नही पाया गया।संबंधित सचिव ग्राम पंचायत एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामनगर द्वारा अपने पदीय दायित्वो का समुचित रूप से निर्वहन न किये जाने एवं ग्राम पंचायत मे आपसी विवाद के कारण ग्राम पंचायत सदस्यो द्वारा मीटिंग मे जानबूझकर मीटिंग का बहिष्कार किये जाने की वजह से कोरम के अभाव मे बैठके स्थगित होती रही और ग्राम पंचायत का विकास बाधित हुआ है। प्रधान का वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार बहाल हो गया। जबकि जिलाधिकारी जौनपुर ने जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेशित किया कि संबंधित सचिव ग्राम पंचायत एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामनगर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवायी सुनिश्चित करेगे।
Home / सुर्खियां / जौनपुर डीएम ने नवापुर ग्राम सभा की प्रधानी को किया बहाल,ग्राम पंचायत सचिव और सहायक विकास अधिकारी पर गिरि गाज