जौनपुर। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को देर शाम जिले के गोपीपुर गांव पहुंची। जलालपुर चौराहे पर बुद्धवार की रात मे एक निजी चिकित्सालय के डाक्टर तिलकधारी पटेल को अज्ञात बदमाशो ने गोली मार करके हत्या कर दिया। सूचना पर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल दुख की इस घड़ी मे मृतक के घर पहुंची और परिजनो को ढाढस बधाया और शोक प्रकट किया। मृतक के पिता शिवआसरे पटेल और परिजनों को ढांढस बधाया।
और हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर से बात की और कहा कि हत्यारो को पकड़ने में कितना समय लगता है,आपकी पुलिस घटना के ही दिन से केवल 24 घण्टे का आस्वासन दे रही है, चार दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस के पकड़ से दूर है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मंत्री ने जाते समय मृतक की बहनो को आस्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्यवाही होगी ।दुख की इस घड़ी मे अनुप्रिया पटेल के साथ मड़ियाहू विधायक डॉ०आर.के. पटेल,रोहनिया विधायक डॉ० सुनील पटेल,पूर्व विधायक डॉ०लीना तिवारी, राष्ट्रीय सचिव माताबदल तिवारी, राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली,राष्ट्रीय सचिव गोकण पटेल,राजनाथ पटेल,उदय प्रताप पटेल, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल,जिला पंचायत सदस्य राकेश पटेल,सुनीता वर्मा ,सुनीता पटेल, युवा नेता निर्भय नारायण सिंह पटेल, चन्द्रशेखर पटेल,राजेन्द्र पटेल जिलाध्यक्ष महिला मंच संजू पटेल,डॉ०मनीष यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चन्द्रशेखर पटेल : जिला उपाध्यक्ष