जफराबाद।जौनपुर। भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख जलालपुर संदीप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर सोईरी परिसर मे आयोजित कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के समापन अवसर पर युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक एवम् मानसिक दोनो ही विकास का श्रोत है. जबकि हमारे शरीर के रक्त परिसंचरण मे सहायक है, वही दूसरी ओर हमारे दिमागी विकास मे लाभकारी है. खेल व्यायाम का सबसे अच्छा साधन माना जाता है. खेल ही हमारे शरीर को हस्ट-पुस्ट, गतिशील एवं स्फूर्ति प्रदान करने मे सहायक होते है.
एक सफल इंसान के लिए चाहिए कि वह मानसिक तथा शारीरिक दोनो रूप से स्वस्थ रहे, मानसिक विकास की शुरुआत हमारे स्कूल के दिनो से होना प्रारंभ हो जाती है, किंतु शारीरिक विकास के लिए व्यायाम ज़रूरी है जो हमे खेलो के माध्यम से प्राप्त होता है.
खेल कई तरह के होते है जिन्हे मुख्यतः दो वर्गो मे बाँटा गया है इनडोर एवं आउटडोर. इनडोर खेल जैसे ताश, लुडो, केरम सांपसीडी आदि ये मनोरंजन के साथ, साथ बोधिक विकास मे सहायक होते है, वही आउटडोर खेल जैसे क्रिकेट, फूटबॉल, हॉकी, बेटमिंटन, टेनिस, वॉलीबॉल आदि शरीर को स्वस्थ बनाए रखने मे लाभकारी है. इन दोनो वर्गो मे अंतर बस इतना है कि आउटडोर खेलो के लिए बड़े मैदान की आवश्यकता होती है, यह खेल हमारे शरीर के फिटनेस एवं तंदुरुस्त बनाए रखने मे सहायक है जबकि इनडोर खेलो मे ऐसे बड़े मैदान की ज़रूरत नही होती है, यह घर आँगन कही भी खेले जा सकते है. इन खेलो मे सभी पीढ़ी के लोग चाहे बालक, युवा और चाहे वृद्ध पीढ़ी ही क्यों ना हो, सभी अपनी रूचि रखते है. आउटडोर खेल हमारे शारीरिक विकास मे लाभकारी होते है, वही दूसरी ओर शरीर को स्वस्थ सुडोल तथा सक्रिय बनाए रखते है, जबकि इनडोर खेल हमारे दिमागी स्तर को तेज (चेस) करते है. साथ ही साथ मनोरंजन का उतम स्त्रोत माने जाते है.
आजकल की व्यस्त दिनचर्या मे खेल ही एक मात्र साधन है, जो मनोरंजन के साथ, साथ हमारे विकास मे सहायक है. यह हमारे शरीर को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनाए रखता है. इससे हमारे नेत्रो की ज्योति बढ़ती है, हड्डिया मजबूत एवं रक्त का संचार उचित रूप से होता है. खेलो से हमारे पाचन तंत्र पूर्ण रूप से कार्य करता है. खेल एक व्यायाम है जिससे हमारे दिमागी स्तर का विकास होता है, ध्यान केंद्रित करने की शक्ति बढ़ती है. इस तरह के व्यायाम से शरीर के सारे अंग पूर्ण रूप से काम करते है, जिससे हमारा दिन अच्छा एवं खुशनुमा होता है. खेलो से हमारा शरीर सुडोल एवं आकर्षक बनता है, जो आलस्य को दूर कर उर्जा प्रदान करता है. अत: हमे रोगो से मुक्त रखता है. हम यह भी कह सकते है कि मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास मे खेल अपनी एहम भूमिका अदा करता है, इससे ही मनुष्य आत्मनिर्भर तथा जीवन मे सफलता प्राप्त करता है.
प्राचीन समय से ही खेलो को जीवन जीने का आधार माना गया है इससे हमारे शरीर का विकास तो होता ही है, साथ ही यह हमारे जीवन को भी सफल बनाता है. भारतीय संस्कृति एवं एकता का प्रतीक भी कहा जाता है, खेल हमारे मार्ग की प्रगति को सुनिश्चित कर एक सफल जीवन बनाने मे सहायक है.
जैसे जीवन को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए हमारे शरीर का स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है, उसी प्रकार खेलो का हमारे जीवन मे अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है. इससे मनुष्य आत्मविश्वासी एवं प्रगतिशील बनता है. हमे बस चाहिए कि हम इस नयी पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ, साथ खेलो मे भी उनकी रूचि बढ़ाए व सभी साधन उपलब्ध कराए, जो उन्हे खेलो मे भी बढ़ने मे सहायक हो. किसी महान पुरुष ने कहा है कि एक स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, स्वस्थ जीवन ही सफलता प्राप्त करने की कुंजी है, इस तरह खेल हमारे जीवन को सफल बनाने मे सहायक है। कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शाहगंज और पसियाही खुर्द के बीच खेला गया। जिसमे शाहगंज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए आठ ओवर मे सात विकेट पर 50 रन बनाये। पसियाही खुर्द की टीम ने शानदार फील्डिंग व बालिग के जरिए शाहगंज को रन बनाने से रोके रहा। पसियाही खुर्द की टीम के ओपनर बैट्समैन ने शानदार छक्का जडकर खेल की दमदार शुरुआत की। देखते,देखते चौको,छक्को के भरमार के बीच पसियाही खुर्द चार विकेट खो करके फाइनल मैच को आसानी से जीत लिया। भाजपा नेता संदीप सिंह ने दोनो टीम के खिलाडियो को अच्छा खेल खेलने के लिए बधाई दिये। जबकि विजेता को सत्तर हजार और उप विजेता को पच्चास हजार का ईनाम दिया गया। पसियाही खुर्द का ट्राफी पर फिर कब्जा हो गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विनोद कुमार पटेल ने बताया कि खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए विगत कई वर्षो से कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इस प्रांगण मे होता आ रहा है। चर्चा इस बात की भी रही। पसियाही खुर्द फिर एक बार ट्राफी पर कब्जा कर लिया। अवधेश पटेल और संजीव पटेल खेल के आयोजक रहे। चन्द्रेश पटेल कमेन्टेटर रहे। जिसमे एक शब्द का बार,बार उच्चारण कर रहे थे। क्रिकेट अनिश्चिताओ का खेल है। अंपायर सुशील पटेल और श्रवण पटेल रहे। दिन शुक्रवार और दो से तीन बजे दोपहर के बाद का समय सुरीली हवाओ का संताप गलन का प्रभाव बनाये हुए था। सूर्य भगवान मेहरबान अपनी आख खोल रहे थे तो ठंड से थोड़ी राहत महसूस हो रही थी। जब।आख बंद करते तो गलन शरीर मे वेधने लगता। रोचक रहा खेल मुकाबला। दर्शको की अपार भीड़ रही। कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आक्सफोर्ड स्कूल के प्रबंधक संजीव सिंह ने उदघाटन करके किया। समापन संदीप सिंह ने किया। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / खेल है मानसिक और शारीरिक विकास का श्रोत,संदीप सिंह भाजपा नेता,जफराबाद के रामपुर सोईरी मे कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, पसियाही खुर्द ने शाहगंज को हराकर फाइनल मैच जीता और ट्राफी किया अपने नाम