BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / सपा की मछलीशहर विधायक डा• रागिनी सोनकर ने श्रमिको के दर्द को समझा,आउट सोर्सिंग जैसी जटिल समस्या को सदन मे उठाया,इस ज्वलंत मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार को संज्ञान लेने की जरुरत

सपा की मछलीशहर विधायक डा• रागिनी सोनकर ने श्रमिको के दर्द को समझा,आउट सोर्सिंग जैसी जटिल समस्या को सदन मे उठाया,इस ज्वलंत मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार को संज्ञान लेने की जरुरत

जौनपुर। मछलीशहर की सपा विधायक डा• रागिनी सोनकर ने सदन मे आउट सोर्सिंग के तहत काम कर रहे श्रमिको का ज्वलंत मुद्दा सदन मे उठाया। कहा कि श्रमिको को बधुवा मजदूर बनाकर काम कराया जा रहा है। उनका शोषण हो रहा है। आठ घन्टे की जगह 12 घन्टे काम लिया जा रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश मे ठेकेदारी जैसी कुप्रथा का प्रचलन बहुत कम था। इधर कुछ सालो मे ज्यादा ही बढ़ गया है। फूलपुर करखियाव वाराणसी मे बहुत कम्पनी है। जहां काम करने वालो श्रमिको से कंपनिया बेमुरउत 8 घण्टे की जगह 12 घण्टे काम ले रही है। इसी प्रकार सतहरिया, सिधवन रामपुर जौनपुर मे भी कंपनी है जो 24 घण्टे चलने वाली है। 12,12 घण्टे का शिफ्ट चलता है। आउट सोर्सिंग कम्पनी के मालिकान का सरकार से टैइयफ है। इसके बाद सरकारी काम काज मे कुशल और अकुशल श्रमिक की भर्ती एजेन्सीया अपने तरीके से करती है। सरकार से मोटी रकम ले रहे है और श्रमिको को क्या दे रहे है नही दे रहे है वही जाने। विद्युत विभाग जौनपुर से जुड़े आउट सोर्सिंग के श्रमिको के हालात बहुत अच्छे नही है। आउट सोर्सिंग व्यवस्था के तहत जो श्रमिक काम कर रहे है। उनको पीड़ा है। व्यक्त नही कर पा रहे है। सरकारी,गैर सरकारी आउट सोर्सिंग के तहत काम करने वाले लोगो को तनख्वाह मिलता भी है। नही भी मिलता है। जब मिलता है तो बहुत बिलंब से। कुछ अच्छी कंपनी है। जो नियम मुताबिक है। अधिकांश मे श्रमिको का शोषण हो रहा है। खास बात है कि उत्तर प्रदेश मे आउट सोर्सिंग के तहत काम करने वाली कम्पनिया अधिकांश यूपी के बाहर की है। जैसी जानकारी मिली है एम्बुलेंस सेवा मे हैदराबाद की कंपनी कार्य कर रही है। जबकि विद्युत विभाग मे मध्य प्रदेश की कंपनी से जुड़े अधिकांश लोग सेवा दे रहे है। आउट सोर्सिंग का मन ही मन लोग विरोध कर रहे है। लेकिन लाचार है। कैसे विरोध करे। मछलीशहर सपा विधायक डा• रागिनी सोनकर ने सदन मे यह मामला उठाया। निश्चित तौर से श्रमिको की पीड़ा को महसूस की होगी।

About jaizindaram