जेडी सिंह/ शमीम अहमद
जौनपुर। मड़ियाहू नगर मे जाम की समस्या से राहगीर तो परेशान होते ही है साथ ही व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। यह मर्ज पुराना है।उपचार का प्रयास जारी है। लेकिन अभी तक राहत नही मिल सका है। जाम न हो इसके लिए पुलिस महकमा की सक्रियता बनी रहती है। होमगार्ड और पुलिस के जवान दिनभर जाम न लगे इसके लिए हरसंभव कोशिश करते रहते है। लेकिन कभी,कभी तो ऐसा जाम लग जाता है कि सफर कर रहे यात्री बेचैन होने लगते है। अब रेलवे फाटक आधुनिक तकनीकी से खुल रहा है बंद हो रहा है। पहले दो पहिया वाहन सवार अधिकांश लोग गाडी को आडा, तिरछा करके निकाल लेते थे। जो गलत था। बाबजूद लोग ऐसा करते थे।अब तो ट्रेन आने के पहले गेट बंद होता है और जाने के कुछ देर बाद खुलता है। दो पहिया वाहन सवारो की शरारत पूर्ण रुप से थम सा गया है। जो सिस्टम बदल गया। नगर मे दो रेलवे फाटक है। एक शहर के बीच मे है।दूसरा शिवपुर वाईपास रोड पर है। जाम समस्या को लेकर नगर पंचायत मडियाहू के सभासद व पूर्व सभासद ने क्षेत्राधिकारी मडियाहू को ज्ञापन सौपा। इस परिप्रेक्ष्य मे भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सभासद अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि ज्ञापन मे मांग किया गया है कि गुलाब साव की गली से ईदगाह होते हुए मछलीशहर रोड और बाडा से रानीपुर रोड को वनवे कर दिया जाय और मेन रोड पर अस्थाई डिवाइडर लगाया जाय। उन्होंन कहा कि सीओ ने आश्वासन दिया है कि जो माँग है। उसे पूरी किया जायेगा। इसके लिए कोतवाल को भी उन्होंन निर्देशित किया।
इन दिनों नगर में भीषण जाम का समस्या बना रहता है,जाम की समस्या से लोगो को निजात मिले। इसके लिए
सभासद व पूर्व सभासद का प्रतिनिधि मन्डल क्षेत्राधिकारी मड़ियांहू से मिलकर ज्ञापन सौपा। मड़ियाहू नगर मे जाम के झाम से लोगो को छुटकारा मिले इसके लिए अनेकानेक प्रयास पूर्व और वर्तमान के जनप्रतिनिधियो द्वारा किया गया। लेकिन अभी तक कोई सार्थक परिणाम जनता के सामने नही दिख रहा है। अभी हाल ही के दिनो मे स्थानीय विधायक डा•आरके पटेल ने बजट सत्र के दौरान नगर की जाम समस्या से निजात के लिए सदन मे आवाज बुलंद किया है। संभावना है कि आने वाले दिनो मे जाम समस्या से लोगो को निजात जरुर मिलेगा। इधर पूर्व और वर्तमान सभासदो ने जो सुझाव पुलिस प्रशासन को दिया है। अगर इस पर अमल हुआ तो काफी हद तक नगर मे जाम की समस्या से राहत मिल सकता है।
सीओ को ज्ञापन देने वालो मे सभासद अरविंद चौरसिया,रिंकू मोदनवाल,शेरू मौर्य,डॉ अरुण कुमार मिश्र,मनोज चौरसिया, अनिल ऊमर वैश्य, मोहनलाल चौरसिया, सहित अन्य लोग मौजूद रहे l