जौनपुर। बिजली विभाग शासन के मंशा के अनुरुप उपभोक्ताओ के हर समस्याओ का
निदान करते हुए बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है। मड़ियाहू विद्युत उपकेन्द्र के गांव व नगर मे 85 ट्रांसफार्मरो के क्षमता मे वृद्धि किया गया।जिससे लो वोल्टेज की और ट्रिपिंग की समस्या से लोगो को निजात मिल सके। विभाग के अधिकारी सौरभ कुमार तिवारी से विद्युत व्यवस्था पर विशेष बातचीत हुई। जिसमे उन्होंन कहा कि सब स्टेशन से से जुड़े 600 गांवो मे से 40 गांवो मे केबलिग हो चुका है। आगे भी प्रक्रिया जारी रहेगा। बताया कि आर•डी•एस•एस योजना के तहत ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि,जर्जर तार बदलना और विद्युत स्टेशन के सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। वर्तमान समय मे 132 केबी विद्युत स्टेशन मईडीह से 5 मिलियन यूनिट बिजली की मड़ियाहू मे सप्लाई और खपत प्रति महीने है।जबकि गर्मी के सीजन मे 9 मिलियन यूनिट हो जाता है।ओटीएस योजना के तहत 9 करोड की धनराशि उपभोक्ताओ ने जमा किये है। जबकि 90 करोड की राशि बकाया है। इधर विजलेन्स टीम जलालपुर विद्युत थाना बकाया का रकम वसूली के लिए ताबकतोड छापेमारी कर रहा है। गत दिनो 12 बड़े बकायेदारो का बिजली कनेक्शन काटा गया। विच्छेदन क्रिया के बाद बकाया जमा राशि जमा करके लोग पुन: बिजली प्रक्रिया से जुड़ गये है। मड़ियाहू उपकेन्द्र से बिजली यूज करने वाले लगभग 28 हजार उपभोक्ता है। जिसमे 15 सौ उपभोक्ता एक लाख के बकायेदार है। यह घरेलू विद्युत कनेक्शन है। 14 सौ कामर्शियल कनेक्शन है। विधा परिवर्तन के तहत लोड भार मे वृद्धि किया जा रहा है। एक यूनिट का कनेक्शन चार पांच यूनिट का उपयोग। बिल मे लापरवाही।अब यह सब कुछ नही चलने वाला है।भार बढाया जा रहा है। घर, घर बिजली विभाग के योद्धा पहुंच रहे है। उपभोक्ताओ से बात कर रहे है। उनकी समस्याओ को जान रहे है। बिजली की उपयोगिता को परख रहे है। आवश्यक सुझाव दे रहे है। मीटर रिडिंग मे बिल के शिकायत का निदान हो रहा है। तकनीकी दिक्कत के तहत बिल ज्यादा है तो कम किया जा रहा है। दस किलोवाट और पाच किलोवाट के 180 विद्युत कनेक्शन धारक है। विभाग सब कुछ सुधार कर अपने सही और सत्य कर्तव्य पथ की ओर बढ़ने की मन्शा के लक्ष्य की ओर है। विचारो के विरामता के पहले सवाल के जबाब मे श्री तिवारी ने कहा कि बिजली बचाना बिजली पैदा करने के बराबर है। जनहित मे बिजली बचाये। जेडी सिंह संपादक
Home / सुर्खियां / मड़ियाहू का हाल बेहाल 90 करोड विद्युत बिल बकाया, विजलेन्स टीम की ताबकतोड छापेमारी,लोगो मे हडकंप, 15 सौ कनेक्शन धारक है एक लाख के बकायेदार