जौनपुर। मड़ियाहू तहसील के उमरम गांव के स्वामीनाथ सिंह का चार बीघहा गेंहू का फसल जलकर राख हो गया है। लगभग पच्चास कुन्तल गेंहू का अनाज किसना को मिलता। यदि गेंहू न जला होता। सालभर के फसल की बर्वादी को लेकर किसान परिवार दुखी है। बताया जाता है कि वृहस्पतिवार दोपहर मे येकायेक गेंहू के फसल मे लवर देखा गया तो आग बुझाने के लिए लोग दौड़े, दमकल की गाडी भी मौके पर पहुँची लेकिन रास्ते के अभाव मे अगलगी की घटना तक नही पहुँच सकी। हल्का लेखपाल शचीन्द्र सिंह यादव मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिये। जब उनसे बात चीत हुई तो उन्होंन बताया कि उमरम गांव के स्वामी नाथ के गेंहू की फसल मे आग लगी है। जो लगभग चार वीघा के आस, पास है।बताया कि घटना की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दिया गया है।